नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर थाने की पुलिस टीम ने एक मेवाती ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुनफैद के रूप में हुई है. इसकी गिरफ्तारी से कंट्री में पिस्टल, जिंदा कारतूस, लॉक ब्रेकिंग इक्विपमेंट, दो चोरी की बाइक बरामद की गई है.
पुलिस टीम ने ट्रैप लगाया
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 13 जुलाई को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति प्रह्लादपुर इलाके में चोरी की बाइक बेचने के लिए आ रहे हैं. जिसके बाद ट्रैप लगाया गया, तो कुछ देर बाद सूचना के मुताबिक बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे. जिन को रूकने के लिए कहा गया, लेकिन वो नहीं रुके और भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया. वहीं दूसरा आरोपी भागने में कामयाब रहा.
एक आरोपी की तलाश जारी
पकड़े गए आरोपी की पहचान मुनफैद के रूप में हुई और उसके पास से कंट्री मेड पिस्टल बरामद हुई है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वो अपने साथी साद मोहम्मद के साथ बाइक बेचने के लिए आया हुआ था. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.