नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस सप्ताह के अंतर्गत लगातार अलग-अलग इलाकों में कार्यक्रम कर जनता से संपर्क साधा जा रहा है. इसी कड़ी में दक्षिण-पूर्वी जिले में भी कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस का जनसंपर्क वाहन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जाकर पुलिस द्वारा जनता के लिए चलाए जा रहे नीतियों/ योजनाओं/सुविधाओं के बारे में जानकारी दे रहा है.
शाहीन बाग व सरिता विहार में किया गया कार्यक्रम
शुक्रवार को दक्षिण पूर्वी जिले के शाहीन बाग और सरिता विहार थाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसमें सरिता विहार थाना क्षेत्र के सी पॉकेट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सीनियर सिटीजन का जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान साइबर जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया और नो प्लास्टिक यूज का संदेश दिया गया. इस दौरान RWA के लोग भी मौजूद रहे. वहीं, शाहीन बाग में डिफेंस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. बता दें दिल्ली पुलिस सप्ताह 22 फरवरी तक चल रहा है. इस दौरान लगातार पुलिस द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःसौतेली मां ने 8 साल के बच्चे को बुरी तरह पीटा, दिल्ली महिला आयोग ने किया रेस्क्यू