ETV Bharat / state

बेलगाम हो गए निजी स्कूल? HC के आदेश के बाद भी मांग रहे हैं बढ़ी हुई फीस

हाईकोर्ट के रोक के बावजूद अभिभावकों से बढ़ी हुई फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं निजी स्कूल. जिसे लेकर अभिभावक लगातार स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

author img

By

Published : Apr 12, 2019, 8:27 AM IST

बेलगाम हो गए निजी स्कूल

नई दिल्ली: निजी स्कूलों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही. हाईकोर्ट के रोक के बावजूद अभिभावकों से बढ़ी हुई फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं. जिसे लेकर अभिभावक लगातार स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

अभिभावकों का स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन

गुरुवार को कैलाश कॉलोनी में स्थित समर फील्ड स्कूल के अभिभावकों ने भी स्कूल प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं अभिभावकों के इस प्रदर्शन को एंड्रयूज गंज के निगम पार्षद अभिषेक दत्त का भी समर्थन मिला.

1 हफ्ते से अभिभावक सड़कों पर
अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि बढ़ी हुई फीस को लेकर पिछले करीब 1 हफ्ते से हम लोग सड़कों पर है लेकिन स्कूल प्रशासन पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. वह अभिभावकों को मैसेज और फोन के जरिए बढ़ी हुई फीस जमा करने का लेकर दबाव बना रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने कहा कि फीस वृद्धि को लेकर प्रिंसिपल से जब बात करते हैं तो उनके पास कोई जवाब नहीं होता और कहा जा रहा है कि फीस क्लास टीचर जमा कर देगी परेशान होने की जरूरत नहीं है, जो कि आज तक नहीं हुआ. टीचर रोजाना बच्चों को फीस जमा करने को लेकर भी दबाव बना रहे हैं जोकि गलत है.

'अभिभावकों को जानने का पूरा अधिकार'
गुरुवार को स्कूल की प्रिंसिपल से एंड्रयूज गंज के निगम पार्षद अभिषेक दत्त, दिल्ली पैरंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष अपराजिता गौतम और कुछ अभिभावकों ने बढ़ी हुई फीस को लेकर मुलाकात की. जहां स्कूल की प्रिंसिपल की ओर से अभिभावकों को कोई ठोस जवाब नहीं मिला. वहीं इस पूरे मामले को लेकर एंड्रयूज गंज के निगम पार्षद अभिषेक दत्त ने कहा कि अभिभावकों को जानने का पूरा अधिकार है कि स्कूल प्रशासन किस तरह से फीस में वृद्धि कर रहा है.

'निजी स्कूल हो गए हैं बेलगाम'
वहीं बढ़ी हुई फीस को लेकर दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने कहा कि निजी स्कूल बेलगाम हो गए हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठे हुई है. उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल को पैरंट टीचर एसोसिएशन के बारे में पता ही नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुलाकात के दौरान प्रिंसिपल से जो भी सवाल पूछे जा रहे थे उनका एक शब्दों में जवाब देकर वह बात टाल रही थी. हर सवाल पर प्रिंसिपल का बस यही जवाब था कि स्कूल मैनेजमेंट से पूछ कर जवाब देंगे.

नई दिल्ली: निजी स्कूलों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही. हाईकोर्ट के रोक के बावजूद अभिभावकों से बढ़ी हुई फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं. जिसे लेकर अभिभावक लगातार स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

अभिभावकों का स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन

गुरुवार को कैलाश कॉलोनी में स्थित समर फील्ड स्कूल के अभिभावकों ने भी स्कूल प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं अभिभावकों के इस प्रदर्शन को एंड्रयूज गंज के निगम पार्षद अभिषेक दत्त का भी समर्थन मिला.

1 हफ्ते से अभिभावक सड़कों पर
अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि बढ़ी हुई फीस को लेकर पिछले करीब 1 हफ्ते से हम लोग सड़कों पर है लेकिन स्कूल प्रशासन पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. वह अभिभावकों को मैसेज और फोन के जरिए बढ़ी हुई फीस जमा करने का लेकर दबाव बना रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने कहा कि फीस वृद्धि को लेकर प्रिंसिपल से जब बात करते हैं तो उनके पास कोई जवाब नहीं होता और कहा जा रहा है कि फीस क्लास टीचर जमा कर देगी परेशान होने की जरूरत नहीं है, जो कि आज तक नहीं हुआ. टीचर रोजाना बच्चों को फीस जमा करने को लेकर भी दबाव बना रहे हैं जोकि गलत है.

'अभिभावकों को जानने का पूरा अधिकार'
गुरुवार को स्कूल की प्रिंसिपल से एंड्रयूज गंज के निगम पार्षद अभिषेक दत्त, दिल्ली पैरंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष अपराजिता गौतम और कुछ अभिभावकों ने बढ़ी हुई फीस को लेकर मुलाकात की. जहां स्कूल की प्रिंसिपल की ओर से अभिभावकों को कोई ठोस जवाब नहीं मिला. वहीं इस पूरे मामले को लेकर एंड्रयूज गंज के निगम पार्षद अभिषेक दत्त ने कहा कि अभिभावकों को जानने का पूरा अधिकार है कि स्कूल प्रशासन किस तरह से फीस में वृद्धि कर रहा है.

'निजी स्कूल हो गए हैं बेलगाम'
वहीं बढ़ी हुई फीस को लेकर दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने कहा कि निजी स्कूल बेलगाम हो गए हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठे हुई है. उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल को पैरंट टीचर एसोसिएशन के बारे में पता ही नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुलाकात के दौरान प्रिंसिपल से जो भी सवाल पूछे जा रहे थे उनका एक शब्दों में जवाब देकर वह बात टाल रही थी. हर सवाल पर प्रिंसिपल का बस यही जवाब था कि स्कूल मैनेजमेंट से पूछ कर जवाब देंगे.

Intro:निजी स्कूलों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. निजी स्कूल हाई कोर्ट की रोक के बावजूद अभिभावकों से बढ़ी हुई फीस जमा करने के लिए दबाव बना रहे हैं जिसको लेकर अभिभावक लगातार स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को कैलाश कॉलोनी में स्थित समर फील्ड स्कूल के अभिभावकों ने भी स्कूल प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं अभिभावकों के इस प्रदर्शन को एंड्रयूज गंज के निगम पार्षद अभिषेक दत्त का भी समर्थन मिला.


Body:वहीं प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि बढ़ी हुई फीस को लेकर पिछले करीब 1 हफ्ते से अभिभावक सड़कों पर है लेकिन स्कूल प्रशासन पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. वह अभिभावकों को मैसेज और फोन के जरिए बढ़ी हुई फीस जमा करने को लेकर दबाव बना रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने कहा कि फीस वृद्धि को लेकर प्रिंसिपल से जब बात करते हैं तो उनके पास कोई जवाब नहीं होता है. साथ ही कहा कि फीस जमा करने को लेकर स्कूल प्रशासन द्वारा चेक मांगा जा रहा है और कहा जा रहा है कि फीस क्लास टीचर जमा कर देगी परेशान होने की जरूरत नहीं है जो कि आज तक नहीं हुआ था. इसके अलावा प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने कहा कि टीचर रोजाना बच्चों को फीस जमा करने को लेकर भी दबाव बना रहे हैं जोकि पूर्णतः गलत है.

इसके अलावा गुरुवार को स्कूल की प्रिंसिपल से एंड्रयूज गंज के निगम पार्षद अभिषेक दत्त, दिल्ली पैरंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष अपराजिता गौतम और कुछ अभिभावकों ने बढ़ी हुई फीस को लेकर मुलाकात की. जहां पर स्कूल की प्रिंसिपल की ओर से अभिभावकों को कोई ठोस जवाब नहीं मिला. वहीं इस पूरे मामले को लेकर एंड्रयूज गंज के निगम पार्षद अभिषेक दत्त ने कहा कि अभिभावकों को जानने का पूरा अधिकार है कि स्कूल प्रशासन किस तरह से फीस में वृद्धि कर रहा है. उन्होंने कहा कि अभिभावकों को जानने का हक है कि स्कूल में पैरेंट टीचर एसोसिएशन में कौन है. उन्होंने कहा कि सभी अभिभावकों को यह जानने का अधिकार है कि पैरंट एसोसिएशन ने स्कूल में फीस वृद्धि पर अपनी मंजूरी दी है कि नहीं. दत्त ने कहा कि हम किसी के खिलाफ नहीं है लेकिन अभिभावकों के साथ नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि स्कूल की प्रिंसिपल के पास अभिभावकों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं था. अभिभावकों ने प्रिंसिपल को सोमवार सुबह तक का वक्त दिया है लेकिन अगर स्कूल प्रशासन से कोई ठोस जवाब नहीं मिलता है तो स्कूल प्रशासन को पछताना पड़ेगा.

वहीं बढ़ी हुई फीस को लेकर दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने कहा कि निजी स्कूल बेलगाम हो गए हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठे हुई है. उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल को पैरंट टीचर एसोसिएशन के बारे में पता ही नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुलाकात के दौरान प्रिंसिपल से जो भी सवाल पूछे जा रहे थे उनका एक शब्दों में जवाब देकर वह बात टाल रही थी. हर सवाल पर प्रिंसिपल का बस यही जवाब था कि स्कूल मैनेजमेंट से पूछ कर जवाब देंगे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.