नई दिल्ली: आगामी वासंतीक नवरात्रि को लेकर दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. नवरात्रि में बड़ी संख्या में भक्त कालकाजी मंदिर में आते हैं और इस वर्ष जब कोरोना को लेकर स्थितियां सामान्य हो गई हैं, तो नवरात्रि में भक्तों की बड़ी संख्या मंदिर में माता के दर्शन के लिए आने का अनुमान है, जिसे लेकर मंदिर में तैयारियां की जा रही हैं.
बीते दो सालों में कोरोना महामारी की वजह से लगाई गई पाबंदियों की वजह से कम भक्त माता के दर्शन करने पाए थे. लेकिन इस साल जब कोरोना को लेकर स्थिति सामान्य है तो अनुमान लगाया जा रहा है कि भक्त बड़ी संख्या में मंदिर में माता के दर्शन करने आएंगे, इसी को देखते हुए मंदिर में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि मंदिर में परंपरा के तहत नवरात्रों में माता की विशेष पूजा होगी, साथ ही कालकाजी मंदिर परिसर में चंडी यज्ञ का आयोजन होगा प्रसाद और भंडारे की भी व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा कि मंदिर प्रबंधन की पूरी व्यवस्था अदालत के आदेश पर नियुक्त प्रशासक के द्वारा किया जा रहा है.
बता दें कि नवरात्रि की शुरुआत दो अप्रैल से होगी, जिसे लेकर देशभर में माता मंदिरों में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसी कड़ी में कालकाजी मंदिर में भी नवरात्रों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. कालकाजी मंदिर के बाहरी व्यवस्थाओं के लिए अदालत के द्वारा प्रशासक की नियुक्ति की गई है. उन्हीं के द्वारा कालकाजी मंदिर के प्रबंधन का काम देखा जाता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप