नई दिल्ली: देश में समय-समय पर जनसंख्या नियंत्रण कानून की बात होती रहती है. एक बार फिर से जनसंख्या नियंत्रण कानून तूल पकड़ता दिख रहा है. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के दिल्ली प्रदेश युवा अध्यक्ष सिद्धार्थ भारद्वाज ने SDM को ज्ञापन सौंपा.
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश युवा अध्यक्ष सिद्धार्थ भारद्वाज बताते हैं कि वे जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के साथ बीते 7 सालों से काम कर रहे हैं. वे लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि सरकार 'हम दो हमारे दो' कानून को पास कर दें. अगर किसी को तीसरा बच्चा होता है, तो उसके ऊपर जुर्माना लगाया जाए.
"जनसंख्या वृद्धि के कारण नहीं मिल रही सुविधाएं"
सिद्धार्थ भारद्वाज का मानना है कि जनसंख्या हमारे देश के लिए अजगर रूपी सांप है, जो देश के लिए घातक है. अगर हमारे देश में इतनी जनसंख्या ना होती, तो कोरोना के इतने मामले भी सामने नहीं आते. अधिक जनसंख्या होने की वजह से अस्पताल में मरीजों के लिए जगह नहीं है. ग्राउंड वाटर लेवल लगातार खत्म होते ही जा रहा है. जनसंख्या की इस बात को चीन ने बहुत पहले समझ लिया था. इसके साथ ही जनसंख्या पर चीन ने कंट्रोल कर लिया और तरक्की कर रहा है.
कानून बनाने की मांग
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के सदस्यों ने SDM ऑफिस पहुंचकर देश के पीएम औऱ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सरकार इस पर जल्द से जल्द कानून बनाए. साथ ही उनका ये भी मानना है कि हर जगह से उन्हें लगातार समर्थन भी मिल रहा है और सरकार आने वाले समय में इस पर जरूर कानून बनाएगी.