नई दिल्ली: जंगपुरा इलाके के भोगल स्थित उमराव सिंह ज्वैलर्स शोरूम में चोरी के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है. इस भीड़ भाड़ वाले इलाके में चोरी की एक बड़ी वजह वहां सुरक्षा व्यवस्था का नहीं होना है. बाजार में सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर खाली पुलिस बूथ है. जिस शोरूम में चोरी हुई है, उससे दो दुकानें छोड़कर एक पुलिस बूथ बना है, लेकिन करोड़ों की लूट की भनक पुलिस को नहीं लगी. मामले में पुलिस जांच कर रही है लेकिन आरोपियों का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है.
महिला के वस्त्रों में थे लुटेरे: इलाके के दुकानदारों ने बताया कि कुछ सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि आरोपियों ने महिलाओं जैसे कपड़े पहन रखे थे. दुकानदारों ने बताया कि लुटेरे टाटा सूमो गाड़ी से आए थे. आरोपियों ने कुर्ता पजामा या पठानी सूट पहन रखा था. फुटेज काफी दूर से था इसलिए पहचान पाना मुश्किल हो रहा है. आरोपियों ने कुर्ता पजामा या पठानी सूट पहन रखा था. भोगल स्थित उमराव सिंह ज्वैलर्स शोरूम समेत बाजार में मौजूद ज्यादातर दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं. न ही वारदात के वक्त शोरूम की सुरक्षा के लिए कोई निजी सुरक्षा कर्मचारी तैनात किया गया था.
ये भी पढ़ें: ज्वेलरी शोरूम से 30 किलो सोना और 5 लाख कैश चोरी, 8 बदमाश वारदात में शामिल!, पुलिस की कई टीम जांच में जुटी
ऐसे दिया घटना को अंजाम: शोरूम के अंदर जाते ही कुल नौ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों व स्ट्रांग रूम में लगे अलार्म की बिजली आपूर्ति भी काट दी थी. बिजली ना होने से न तो अलार्म बजा और न ही सीसीटीवी फुटेज में कुछ सामने आया. फिलहाल पुलिस शोरूम के आसपास मौजूद कुछ सरकारी सीसीटीवी इत्यादि की डीवीआर को कब्जे में लेकर चोरों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है. मामले की जांच की जा रही है.
शोरूम के एक स्टाफ ने बताया कि स्ट्रांग रूम में तीन तरफ से लोहे के 16 एमएम के सरिए लगे हुए थे. इन्हें तोड़ना या काटना काफी मुश्किल था इसलिए चोरों ने चौथी ओर से स्ट्रांग रूम की दीवार को निशाना बनाया. वहीं, पुलिस ने शोरूम के सामने मौजूद सेंट्रल रोड भोगल मार्ग पर दोनों ओर बैरिकेडिंग कर इस मार्ग पर लोगों का प्रवेश सीमित कर दिया है.