नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने एक परिवार को उनकी लापता हुई बच्ची को लौटाकर उनके चेहरे पर वापस खुशी ला दी. बच्ची को ढूंढने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन माही के माध्यम से पूरी जान लगा दी. बच्ची के घर वापस आने के बाद उसके परिवारवाले अब पुलिस को धन्यवाद देते नहीं थक रहे हैं.
लापता हो गई थी बच्ची: दरअसल मामला गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र का है. यहां पर 19 तारीख को 5 वर्षीय बच्ची बम्हेटा इलाके से लापता हो गई थी. परिवार ने इसकी पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 टीमों का गठन किया. छानबीन के दौरान 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए और कई थानों को अलर्ट किया गया. चूंकि गाजियाबाद में पहले भी गुमशुदगी के मामले सामने आए हैं, इसलिए पुलिस इस मामले में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती थी. मामले में एसीपी रवि प्रकाश सिंह पूरी कमान अपने हाथ में संभालकर हर एक्टिविटी की मॉनिटरिंग कर रहे थे. आखिरकार मेहनत रंग लाई और सोमवार शाम बच्ची को बरामद करके उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में पांच बच्चों की गुमशुदगी की खबर से मचा हड़कंप, पुलिस ने सकुशल बरामद किया
गुमशुदगी के मामले को लेकर गंभीर पुलिस: पुलिस का दावा है कि गुमशुदगी के मामलों को लेकर काफी ज्यादा गंभीरता रखी जा रही है. इसके लिए गाजियाबाद में ऑपरेशन माही की शुरुआत की गई है. अगर कोई व्यक्ति, किसी मासूम बच्चे की गुमशुदगी की जानकारी देता है तो उसके लिए ऑपरेशन माही की टीम को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया जाता है. इसके बाद अन्य जिलों की पुलिस को भी तस्वीर भेजी जाती है. इसके अतिरिक्त सीसीटीवी फुटेजों की छानबीन कर के इन्हीं कड़ियों को जोड़कर बच्चे की तलाश शुरू की जाती है. इस मामले में भी कुछ ऐसा ही किया गया. पुलिस ने बच्ची को कवि नगर इलाके से सकुशल बरामद किया. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बच्ची यहां पर कैसे पहुंची. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस का स्पेशल अभियान 'ऑपरेशन तलाश', एक साल में ढूंढ निकाले 500 गुमशुदा