नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 75 दिनों से प्रदर्शन जारी है. शाहीन बाग प्रदर्शन के विरोध में भी साउथ ईस्ट जिले में आवाजें उठ रही हैं. इसी को लेकर पुलिस और जिले के डीसीपी के द्वारा लगातार मीटिंग कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.
इस कड़ी में डीसीपी ऑफिस में शाहीन बाग के आसपास के लोगों के साथ मीटिंग कर शांति बनाए रखने की अपील की गई. हालांकि इस दौरान लोगों ने डीसीपी से सवाल किया कि जो सड़क 75 दिनों से प्रदर्शन की वजह से बंद है उसको पुलिस कब तक खुलवा पाएगी. इस पर डीसीपी ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया.
मीटिंग के दौरान पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील
डीसीपी ऑफिस प्रांगण में लोगों के साथ मीटिंग आयोजित की गई. इसमें सैकड़ों की संख्या में शाहीन बाग जसोला सरिता विहार मदनपुर खादर सहित अन्य इलाकों के लोग उपस्थित रहे. इस दौरान डीसीपी सहित पुलिस अधिकारियों के द्वारा लोगों से अपील की गई कि वह अफवाहों पर ध्यान ना दें और शांति बनाए रखें.
हालांकि इस दौरान कई लोगों ने पुलिस अधिकारियों से सवाल किया कि शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन की वजह से जो सड़क बंद है, उसकी वजह से हमें काफी परेशानी हो रही हैं. पुलिस इस सड़क को कब तक खुलवाएगी.
आपको बता दें कि शाहीन बाग में पिछले 75 दिनों से CAA, NRC और NPR के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है. जिसकी वजह से दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाली एक मुख्य सड़क बाधित है. इसी को लेकर अब लोग विरोध करते हुए भी नजर आ रहे हैं. जिसकी वजह से पुलिस की तरफ से मीटिंग की जा रही है और शाहीन बाग प्रदर्शन के खिलाफ प्रदर्शन ना हो इसके लिए प्रयास कर रही हैं.