ETV Bharat / state

गोविंदपुरी में हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलास, नाबालिग सहित दो आरोपियों धरा - युवक की चाकू मारकर हत्या

दिल्ली के गोविंदपुरी में एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना होली वाली रात की है. पुलिस के अनुसार छोटी सी बात को लेकर बहस हुआ था, जिसके बाद अज्ञात लोगों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 12:28 PM IST

दिल्ली के गोविंदपुरी में हत्या के मामले

नई दिल्ली: दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में होली की रात चाकू घोंप कर युवक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 23 वर्षीय सन्नी के रूप में हुई है, वहीं इस मामले में 17 वर्षीय नाबालिग को भी पकड़ा गया है. होली की रात शिव कुमार किसी काम से गोविंदपुरी थाना क्षेत्र के झुग्गी कैंप के पास गया था. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया था, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

शनिवार देर शाम डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया है कि 9 मार्च की आधी रात को पुलिस को एक युवक को चाकू मारे जाने के संबंध में सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि घायल को मजीदिया अस्पताल ले जाया गया है. इसके बाद पुलिस मजीदिया अस्पताल पहुंची. जहां पाया कि 18 वर्षीय पंकज और 20 वर्षीय शिव कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें शिव पर कई बार चाकू से हमला किया गया था, जबकि पंकज के सिर में चोट लगी थी.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. वहीं इलाज के दौरान 10 मार्च को शिव कुमार की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने हत्या की धारा भी जोड़ी और फिर जांच को आगे बढ़ाया. इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई. जांच के दौरान पता चला कि छोटी सी बात को लेकर अज्ञात लोगों से बहस हो गया था. फिर वे लोग शिव कुमार पर चाकू से हमला कर फरार हो गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया तो आरोपी सनी के बारे में जानकारी मिली. इसके अलावा एक नाबालिग आरोपी के बारे में भी जानकारी मिली. इसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें : Fire Caught in Car: गाजियाबाद हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, कोई हताहत नहीं

मृतक शिव कुमार उर्फ शिवा के दोस्त विपिन गुप्ता ने बताया कि शिवा और पंकज रात को स्कूटी से गए थे. हमसे दोस्तों ने बताई की उनके साथ मारपीट हो रही है. जब हम लोग वहां गए तब तक शिव कुमार जमीन पर पड़ा हुआ मिला था. उसको 4 बार चाकू से हमला किया गया था. उसके बाद हम लोग उसको मजीदिया अस्पताल लेकर गए. घटना होली की रात 12:30, 1:00 बजे आसपास की है. शिवा पर घर की जिम्मेदारी थी. वही घर में कमाने वाला था. गिरफ्तार आरोपी सनी नवजीवन कैंप का रहने वाला है. वह स्कूल ड्रॉपआउट है और नशे का आदी है. फिलहाल इस मामले की जांच पुलिस कर रही हैं.

ये भी पढ़ें : दंपति को झगड़ा करना पड़ा महंगा, पड़ोसी की पिटाई से पति की मौत

दिल्ली के गोविंदपुरी में हत्या के मामले

नई दिल्ली: दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में होली की रात चाकू घोंप कर युवक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 23 वर्षीय सन्नी के रूप में हुई है, वहीं इस मामले में 17 वर्षीय नाबालिग को भी पकड़ा गया है. होली की रात शिव कुमार किसी काम से गोविंदपुरी थाना क्षेत्र के झुग्गी कैंप के पास गया था. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया था, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

शनिवार देर शाम डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया है कि 9 मार्च की आधी रात को पुलिस को एक युवक को चाकू मारे जाने के संबंध में सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि घायल को मजीदिया अस्पताल ले जाया गया है. इसके बाद पुलिस मजीदिया अस्पताल पहुंची. जहां पाया कि 18 वर्षीय पंकज और 20 वर्षीय शिव कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें शिव पर कई बार चाकू से हमला किया गया था, जबकि पंकज के सिर में चोट लगी थी.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. वहीं इलाज के दौरान 10 मार्च को शिव कुमार की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने हत्या की धारा भी जोड़ी और फिर जांच को आगे बढ़ाया. इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई. जांच के दौरान पता चला कि छोटी सी बात को लेकर अज्ञात लोगों से बहस हो गया था. फिर वे लोग शिव कुमार पर चाकू से हमला कर फरार हो गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया तो आरोपी सनी के बारे में जानकारी मिली. इसके अलावा एक नाबालिग आरोपी के बारे में भी जानकारी मिली. इसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें : Fire Caught in Car: गाजियाबाद हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, कोई हताहत नहीं

मृतक शिव कुमार उर्फ शिवा के दोस्त विपिन गुप्ता ने बताया कि शिवा और पंकज रात को स्कूटी से गए थे. हमसे दोस्तों ने बताई की उनके साथ मारपीट हो रही है. जब हम लोग वहां गए तब तक शिव कुमार जमीन पर पड़ा हुआ मिला था. उसको 4 बार चाकू से हमला किया गया था. उसके बाद हम लोग उसको मजीदिया अस्पताल लेकर गए. घटना होली की रात 12:30, 1:00 बजे आसपास की है. शिवा पर घर की जिम्मेदारी थी. वही घर में कमाने वाला था. गिरफ्तार आरोपी सनी नवजीवन कैंप का रहने वाला है. वह स्कूल ड्रॉपआउट है और नशे का आदी है. फिलहाल इस मामले की जांच पुलिस कर रही हैं.

ये भी पढ़ें : दंपति को झगड़ा करना पड़ा महंगा, पड़ोसी की पिटाई से पति की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.