नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में मेट्रो के चौथे फेस के अंतर्गत तुगलकाबाद एरो सिटी के बीच मेट्रो लाइन का कार्य प्रगति पर है. वहीं इस निर्माण कार्य की वजह से बदरपुर मेट्रो पार्किंग को बंद कर दिया गया है जिसकी वजह से आसपास के लोगों को पार्किग की समस्या जूझना पड़ रहा है. पार्किंग बंद होने का सबसे ज्यादा असर बदरपुर मेन मार्केट में हो रहा है.
बदरपुर मार्केट के लोगों ने बताया कि बदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास मेट्रो का पार्किंग मेट्रो के निर्माण कार्य की वजह से बंद कर दिया गया है जिसकी वजह से बदरपुर मेन मार्केट में पार्किंग को लेकर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. यह मार्केट में ही लोग अपनी गाड़ियां खड़ी कर देते हैं जिससे यहां के दुकानदारों को दिक्कते होती हैं उनके दुकानों के आगे गाड़ियां खड़ी होती हैं और यहां शाम के टाइम जाम लग जाता है.
यहां आने वाले ग्राहक यहां परेशान होते हैं. वहीं दुकानदारों को भी दिक्कतें होती है. उनका कहना है कि पार्किंग की व्यवस्था किया जाए ताकि इस समस्या का निदान हो सके. बता दें बदरपुर मेन मार्केट दिल्ली के पुराने मार्केट में से एक है और यहां बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने आते हैं.