नई दिल्ली: दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में शनिवार को सड़क पर जमकर हंगामा देखने को मिला. यहां के स्थानीय लोगों ने सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया. दरअसल, लोगों का आरोप है कि इलाके में गोवंश की हत्या की गई है, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. इसी को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग तुगलकाबाद एमबी रोड पर एकत्रित हुए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की की मांग की.
वहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया बुझाया. इसके बाद लोगों ने सड़क को खाली किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि गोकशी का मामला तुगलकाबाद गांव है. इसका विरोध हम लोग कर रहे हैं. इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई पुलिस को करनी चाहिए. पुलिस टीम ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें : वजीराबाद में गोवंश अवशेष मिलने से लोगों में रोष, पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी
डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि एमबी रोड को काउ स्लॉटर के वजह से जाम करने के संबंध में पुलिस को सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों द्वारा बताए गए जगह की जब जांच की गई तो कुछ जानवरों के अवशेष मिले. जिसका सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में गोविंदपुरी थाने में मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें : तुगलकाबाद के प्रभावितों के पुनर्वास के लिए केंद्र से जमीन मुहैया कराने की मांग