ETV Bharat / state

बदरपुर: भट्टे वाली 10 एकड़ की जमीन पर बनना था पार्क, बन गया कूड़ा डंपिंग जोन - भट्टे वाली 10 एकड़ की जमीन पर बनना था पार्क

दिल्ली की बदरपुर विधानसभा के मीठापुर गांव स्थित भट्टे वाली करीब 10 एकड़ जमीन खाली पड़ी हुई है और अब यह डंपिंग जोन में तब्दील हो रही है. साल 2018 में इस ग्राउंड पर पार्क निर्माण का शिलान्यास केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया था, लेकिन इसका काम अभी भी शुरू नहीं हुआ है.

Park was to be built on 10 acres land now become dumping zone
भट्टे वाली 10 एकड़ की जमीन बना डंपिंग जोन
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 9:18 PM IST

नई दिल्ली: बदरपुर विधानसभा के मीठापुर गांव स्थित भट्टे वाली करीब 10 एकड़ जमीन खाली पड़ी हुई है. अब यह जमीन डंपिंग ग्राउंड बन गया है. इस पर बहुत ही सुंदर पार्क का निर्माण किया जाना था, जिसका शिलान्यास 4 साल पहले यानी 12 जनवरी 2018 को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया था. इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी व रामवीर सिंह बिधूड़ी भी उपस्थित थे. पार्क के शिलान्यास के दौरान सभी ने कहा था कि इसके निर्माण से आसपास के लोगों को काफी फायदा होगा. उनकी सेहत अच्छी होगी.

भट्टे वाली 10 एकड़ की जमीन बना डंपिंग जोन

नहीं शुरू हुआ पार्क का निर्माण कार्य

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल द्वारा पार्क को लेकर शिलान्यास किए हुए 4 साल बीत गए है, फिर भी इसका निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार खाली पड़ी इस जमीन पर अब कूड़ा फेंका जा रहा है. इससे आसपास के करीब आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियों में रह रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उसे कूड़े से आ रही बदबू से रोजाना दो-चार होना पड़ रहा है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें:-साउथ एमसीडी की चेयरमैन ने दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए शौचालय का किया दौरा

लोग हुए काफी नाराज

केंद्र सरकार व एमसीडी पर लगाया आरोप भट्टे वाली करीब 10 एकड़ की जमीन को कूड़ा डंपिंग ग्राउंड में तब्दील किए जाने को लेकर स्थानीय लोग काफी नाराज हैं. बीते दिनों इसको लेकर प्रदर्शन भी किया गया था. हालांकि उस दौरान नगर निगम की थोड़ी नींद टूटी और यहां से कूड़ा उठान का कार्य शुरू किया गया.

नई दिल्ली: बदरपुर विधानसभा के मीठापुर गांव स्थित भट्टे वाली करीब 10 एकड़ जमीन खाली पड़ी हुई है. अब यह जमीन डंपिंग ग्राउंड बन गया है. इस पर बहुत ही सुंदर पार्क का निर्माण किया जाना था, जिसका शिलान्यास 4 साल पहले यानी 12 जनवरी 2018 को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया था. इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी व रामवीर सिंह बिधूड़ी भी उपस्थित थे. पार्क के शिलान्यास के दौरान सभी ने कहा था कि इसके निर्माण से आसपास के लोगों को काफी फायदा होगा. उनकी सेहत अच्छी होगी.

भट्टे वाली 10 एकड़ की जमीन बना डंपिंग जोन

नहीं शुरू हुआ पार्क का निर्माण कार्य

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल द्वारा पार्क को लेकर शिलान्यास किए हुए 4 साल बीत गए है, फिर भी इसका निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार खाली पड़ी इस जमीन पर अब कूड़ा फेंका जा रहा है. इससे आसपास के करीब आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियों में रह रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उसे कूड़े से आ रही बदबू से रोजाना दो-चार होना पड़ रहा है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें:-साउथ एमसीडी की चेयरमैन ने दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए शौचालय का किया दौरा

लोग हुए काफी नाराज

केंद्र सरकार व एमसीडी पर लगाया आरोप भट्टे वाली करीब 10 एकड़ की जमीन को कूड़ा डंपिंग ग्राउंड में तब्दील किए जाने को लेकर स्थानीय लोग काफी नाराज हैं. बीते दिनों इसको लेकर प्रदर्शन भी किया गया था. हालांकि उस दौरान नगर निगम की थोड़ी नींद टूटी और यहां से कूड़ा उठान का कार्य शुरू किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.