ETV Bharat / state

अरे साहब ये संगम नहीं 'संकट विहार' है, यहां तो ऑटो-टैक्सी वाले भी नहीं आते हैं !

सड़क पर पानी भरा हुआ है, नालियों के ढक्कन खुले हुए हैं. जिस वजह से उसमें गाड़ियां फंस जाती हैं और घंटों जाम लग जाता है. साथ ही खुली नालियों के चलते लोग इसमें गिर जाते हैं और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.

संगम विहार में खुली हैं नालियां
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 9:36 PM IST

Updated : Jun 24, 2019, 11:37 PM IST

नई दिल्ली: सरकार का दावा है कि दिल्ली में सड़कों और नालियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, लेकिन संगम विहार इलाके में तस्वीर कुछ और ही नजर आती है. यहां थाना रोड पर नालियां खुली हुई हैं और नाले का पानी मेन सड़क पर बह रहा है.

संवाददाता आशुतोष कुमार की रिपोर्ट

गर्मी का मौसम होने के बावजूद सड़क पर 1 फीट पानी भरा हुआ है. जिससे स्थानीय लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं खुली नालियों के चलते कई राहगीर उसमें गिर जाते हैं और हादसे भी हो जाते हैं.

संगम विहार को एशिया की सबसे बड़ा कॉलोनी कहा जाता है. यहां काफी तादाद में अनाधिकृत कॉलोनियां हैं. 5 साल पहले विकास का दावा कर आम आदमी पार्टी सरकार ने अपनी सरकार बनाई, लेकिन संगम विहार में सरकार अपने वादों को पूरा करने में असफल दिख रही है. संगम विहार की इस सड़क का हाल सबसे बुरा है.

open dranage in sangam vihar area people are in trouble
बारिश के मौसम में होते हैं हादसे

नालियों का गंदा पानी सड़क तक आ रहा है

इस सड़क पर हजारों की संख्या में लोग आते जाते हैं. ये संगम विहार को MB रोड से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है, लेकिन इसकी हालत फिलहाल काफी दयनीय है. मुख्य सड़क की नालियों के ढक्कन खुले हुए हैं. नालियां ओपन हैं और नालियों का सारा पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है, जिसकी वजह से सड़क पर एक फीट पानी भरा हुआ है.

लोगों का कहना है कि यही स्थिति साल भर इस सड़क पर बनी रहती है, लेकिन यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

open dranage in sangam vihar area people are in trouble
वाहन चालकों ने जताई नाराजगी

कुछ लोगों का ये भी कहना है कि जब कोई किराए का ऑटो या कैब लेकर बाहर से आता है, तो वह संगम विहार के अंदर नहीं जाता. कारण ये है कि गंदे पानी और खुली नालियों में उनकी गाड़ियां फंस जाती हैं. जिससे वो अंदर आने से कतराते हैं.

'संगम विहार नहीं संकट विहार'
कुछ लोग तो इसे संकट विहार भी कहते हुए नजर आए. साथ ही कई लोगों का यह भी कहना है कि जब हम स्थानीय विधायक दिनेश मोहनिया से मिलते हैं तो वो इस पर कुछ नहीं करते हैं. कइयों का यह भी कहना है कि दिनेश मोहनिया जीतने के बाद कभी आए ही नहीं.

open dranage in sangam vihar area people are in trouble
खुली नालियों से होती है भारी परेशानी

वहीं स्थानीय बीजेपी नेता का कहना है कि आम आदमी पार्टी संगम विहार में कोई विकास का काम नहीं करवा रही है. इस इलाके के लोग खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं क्योंकि उन्होंने विकास की आस में वोट दिए थे, लेकिन यहां फिलहाल कुछ भी विकास नहीं हो पा रहा है.

नई दिल्ली: सरकार का दावा है कि दिल्ली में सड़कों और नालियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, लेकिन संगम विहार इलाके में तस्वीर कुछ और ही नजर आती है. यहां थाना रोड पर नालियां खुली हुई हैं और नाले का पानी मेन सड़क पर बह रहा है.

संवाददाता आशुतोष कुमार की रिपोर्ट

गर्मी का मौसम होने के बावजूद सड़क पर 1 फीट पानी भरा हुआ है. जिससे स्थानीय लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं खुली नालियों के चलते कई राहगीर उसमें गिर जाते हैं और हादसे भी हो जाते हैं.

संगम विहार को एशिया की सबसे बड़ा कॉलोनी कहा जाता है. यहां काफी तादाद में अनाधिकृत कॉलोनियां हैं. 5 साल पहले विकास का दावा कर आम आदमी पार्टी सरकार ने अपनी सरकार बनाई, लेकिन संगम विहार में सरकार अपने वादों को पूरा करने में असफल दिख रही है. संगम विहार की इस सड़क का हाल सबसे बुरा है.

open dranage in sangam vihar area people are in trouble
बारिश के मौसम में होते हैं हादसे

नालियों का गंदा पानी सड़क तक आ रहा है

इस सड़क पर हजारों की संख्या में लोग आते जाते हैं. ये संगम विहार को MB रोड से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है, लेकिन इसकी हालत फिलहाल काफी दयनीय है. मुख्य सड़क की नालियों के ढक्कन खुले हुए हैं. नालियां ओपन हैं और नालियों का सारा पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है, जिसकी वजह से सड़क पर एक फीट पानी भरा हुआ है.

लोगों का कहना है कि यही स्थिति साल भर इस सड़क पर बनी रहती है, लेकिन यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

open dranage in sangam vihar area people are in trouble
वाहन चालकों ने जताई नाराजगी

कुछ लोगों का ये भी कहना है कि जब कोई किराए का ऑटो या कैब लेकर बाहर से आता है, तो वह संगम विहार के अंदर नहीं जाता. कारण ये है कि गंदे पानी और खुली नालियों में उनकी गाड़ियां फंस जाती हैं. जिससे वो अंदर आने से कतराते हैं.

'संगम विहार नहीं संकट विहार'
कुछ लोग तो इसे संकट विहार भी कहते हुए नजर आए. साथ ही कई लोगों का यह भी कहना है कि जब हम स्थानीय विधायक दिनेश मोहनिया से मिलते हैं तो वो इस पर कुछ नहीं करते हैं. कइयों का यह भी कहना है कि दिनेश मोहनिया जीतने के बाद कभी आए ही नहीं.

open dranage in sangam vihar area people are in trouble
खुली नालियों से होती है भारी परेशानी

वहीं स्थानीय बीजेपी नेता का कहना है कि आम आदमी पार्टी संगम विहार में कोई विकास का काम नहीं करवा रही है. इस इलाके के लोग खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं क्योंकि उन्होंने विकास की आस में वोट दिए थे, लेकिन यहां फिलहाल कुछ भी विकास नहीं हो पा रहा है.

Intro:डेडलाइन - साउथ ईस्ट दिल्ली (संगम विहार )

दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी भले दावे कुछ भी करें कि वह दिल्ली में सड़क और नालियों पर विशेष ध्यान दे रहे हैं और उसका निर्माण भी लगातार करा रहे है लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है हम बात दिल्ली के संगम विहार की कर रहे हैं जहां की थाना रोड पर नालियां खुली हुई हैं और नाले का पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है और गर्मी के मौसम होने के बाउजूद भी सड़क पर लगभग 1 फीट पानी भरा हुआ है जिससे स्थानीय लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं खुले नालियों के चलते कई राहगीर उसमें गिर जाते हैं और उनका दुर्घटना भी हो जाता हैं । ईटीवी के टीम ने पूरी सड़क की पड़ताल की और स्थानीय लोगों से बात की ।


Body:संगम विहार को एशिया का सबसे बड़ा कॉलोनी कहा जाता है हालांकि अभी तक यह अनाधिकृत कॉलोनी हैं ।संगम विहार को लेकर राजनीतिक पार्टियां हमेशा अपनी अपनी तरीके से राजनीति करती नजर आती हैं लेकिन संगम विहार की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई हैं 5 साल पहले बदलाव की लहर पर सवार होकर आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में बनी तो संगम विहार की जनता ने भी आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया को यहां से अपना विधायक चुना । लेकिन आम आदमी पार्टी के सरकार में आने के बावजूद भी संगम विहार का हाल कमोबेश वैसा ही है भले दावे कुछ भी किए जाएं लेकिन तस्वीरें जो बयां कर रही हैं उससे तो यही कहा जा सकता है कि पिछले 5 सालों में भी विकास के कार्य नजर नहीं आते है ।

आज हम बात करेंगे संगम विहार को बत्रा हॉस्पिटल, एमबी रोड से जोड़ने वाले मुख्य सड़क की इस सड़क को थाना रोड कहते हैं इस सड़क पर हजारों की संख्या में लोग आते जाते हैं और संगम विहार को जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग है लेकिन इसकी हालत फिलहाल काफी दयनीय हैं मुख्य सड़क की नालियों के ढक्कन खुले हुए हैं नालियां ओपन हैं और नालियों का सारा पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है जिसकी वजह से सड़क पर एक फिट पानी भरा हुआ है लोगों का कहना है कि यह स्थिति सालों भर इस सड़क पर बनी रहती है लेकिन यहां की स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है इस सड़क पर आजकल ज्यादा लोड है क्योंकि संगम विहार को मुख्य सड़क एमबी रोड से जोड़ने वाला एक दूसरा मुख्य सड़क रतिया मार्ग भी विकास कार्यों के कारण पिछले कई महीनों से बाधित है जिसके कारण संगम विहार के लोगों को थाना रोड से ही गुजरना पड़ रहा है लेकिन इसकी भी हालत काफी दयनीय हैं सड़क पर पानी भरा हुआ है नालियों के ढक्कन खुले हुए हैं जिस वजह से उसमें गाड़ियां फंस जाती हैं और घंटो जाम लग जाता है साथ ही खुले नालियों के चलते लोग उसमें गिर जाते हैं और वो दुर्घटना के शिकार होते हैं साथ ही कईयों के गंदे पानी में मोबाइल भी गिर जाते हैं लेकिन लोग मजबूर हैं ऐसी रास्तों से गुजरने को ।

वही यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क का यह हाल सालो भर ऐसा ही बना रहता है नालियों के ढक्कन खुले रहते हैं और नालियों का गंदा पानी मुख्य सड़क पर बहता रहता है जिस वजह से यहां गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाता है और मजबूरन लोगों को इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है क्योंकि संगम विहार में जाने का यह मुख्य रास्ता है कुछ लोग यह भी कहते हैं कि जब कोई बाहर से आता है किराए का ऑटो या कैब लेकर तो वह संगम विहार के अंदर नहीं जाता कारण यह है कि गंदे पानी और खुले नालियों में उनकी गाड़ियां फंस जाती हैं और उनको यहां घंटों फसना पड़ता है इस कारण से भी संगम विहार में बाहर से आने वाले लोगों को काफी समस्या होती है और उनको पैदल ही अंदर की तरफ जाना पड़ता है वहीं कुछ लोग इन समस्याओं तंज कसते हुए कहते हैं संगम विहार को संकट विहार भी कहते हुए नजर आ रहे हैं साथ ही कई लोगों का यह भी कहना है कि जब हम स्थानीय विधायक दिनेश मोहनिया से मिलते हैं तो वो इस पर कुछ नहीं करते हैं कईयों का यह भी कहना है कि दिनेश मोहनिया जीतने के बाद कभी आए ही नहीं साथ ही कई लोग दुर्घटना की बात कहते हैं कहते हैं कि नालियां खुली रहती है जिसमें गाड़ियां फंस जाती है और गिर जाते हैं और लोगों को चोट लगती है लेकिन लोग मजबूर हैं क्योंकि संगम विहार से एमबी रोड को जोड़ने का कोई दूसरा रास्ता फिलहाल।लोगों के पास नहीं है ।

वहीं स्थानीय भाजपा नेता का कहना है कि आम आदमी पार्टी संगम विहार में कोई विकास का कार्य नहीं कर पा रही है संगम विहार में की की सड़कों पर आप देखेंगे तो हर जगह सड़क टूटी हैं नालियां खुली पर ही हैं सड़कों पर नालियों का गंदा पानी बह रहा जिससे सड़क पर जमा होता है जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियां होती है लेकिन स्थानीय विधायक कोई काम नहीं कर रहे हैं ।

तर्क चाहे इस पर कुछ भी दिया जाए कोई कुछ भी दावा करें लेकिन तस्बीरों को देखकर यह कहा जा सकता हैं की तस्वीरें झूठ नहीं बोलती संगम विहार की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वह कहीं ना कहीं दिल्ली सरकार की नाकामियों को दर्शा रही है क्योंकि नालियां खुली हुई है और कई सालों से खुली हुई है उसके बावजूद भी उसका निर्माण नहीं होना कहीं ना कहीं सरकारी तंत्र की नाकामी कही जाएगी ।

बाइट - स्थानीय लोगों की
बाइट - स्थानीय भाजपा नेता की (हाफ टी शर्ट पहने हुए)


Conclusion:दिल्ली में यूं तो कई समस्याएं हैं लेकिन जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है उनका यह दावा रहता है कि वह बिजली सड़क नालियों के निर्माण पर विशेष ध्यान दे रही हैं लेकिन संगम विहार में टूटी फूटी सड़कें खुली नालिया और नालियों से बहते सड़को पर गंदे पानी को देखकर यह कहा जा सकता है कि उनकी अदाओं में कहीं ना कहीं झोल है ।
Last Updated : Jun 24, 2019, 11:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.