नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीटा 1 सेक्टर में स्ट्रीट लाइटों के पोल पर अधिक केबल लटके होने व स्ट्रीट लाइट के बॉक्स खुले होने से हादसों की संभावना बढ़ गई है. सेक्टर में जहां पर भी स्ट्रीट लाइट लगी हुई है, उनको सही तरीके से व्यवस्थित नहीं किया गया. उनके बॉक्स से केबल बाहर निकल रहे हैं, जिससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है. इसको लेकर सेक्टर के निवासियों ने प्राधिकरण से शिकायत की है और इन को ठीक कराने की मांग की है.
सेक्टर बीटा 1 के निवासी हरेंद्र भाटी ने बताया कि सेक्टर और गांव में स्ट्रीट लाइट लगाने का ठेका सूर्या कंपनी को दिया गया है. सूर्य कंपनी ही सेक्टरों में व गांव में स्ट्रीट लाइटें लगा रही है, लेकिन लाइटें जिन मानकों पर लगाई जानी थी उनका पालन नहीं किया जा रहा है. स्ट्रीट लाइट के पोल पर बॉक्स से केवल बाहर निकल रहे हैं, जिनसे कभी भी कोई हादसा हो सकता है.
हरेंद्र भाटी ने बताया कि सेक्टर के लोगों ने इसकी शिकायत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से की है और उन्होंने मांग की है कि प्राधिकरण का इलेक्ट्रिक विभाग इस समस्या का निस्तारण करें और जल्द सभी स्ट्रीट लाइटो के बॉक्स व केबल को वहां से हटवाए, जिससे हादसों की संभावना जो बनी हुई है वह खत्म हो सके. सेक्टरों में जो स्ट्रीट लाइट के पैनल बॉक्स लगाए गए हैं उनसे काफी नीचे तक केबिल बाहर निकली हुई है. इससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है जो आए दिन ग्रेटर नोएडा शहर में होते रहते हैं. स्ट्रीट लाइट के बॉक्स भी सेक्टर में बहुत ज्यादा खुले हुए हैं. इनके कारण भी हादसे होने की संभावना बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें: Greater noida authority की समिति ने हैबतपुर के लीज बैक प्रकरणों पर की सुनवाई
स्ट्रीट लाइट के बॉक्स और बाहर निकले हुए केबिल को अंडरग्राउंड किया जाए जो बॉक्स खुले पड़े हैं. इनको भी सही तरीके से बंद किया जाए, जिससे दुर्घटनाएं ना हो सके, क्योंकि कई बार केबल बाहर निकले होने से लावारिस पशु भी इसकी चपेट में आ जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है. कई सेक्टरों में ऐसी घटनाएं घटी है जहां पर लावारिस घूमने वाली गाय इसकी चपेट में आकर उनकी मौत हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें: तकनीकी खराबी के चलते रुकी लिफ्ट, 8 लोगों के फंसने से मचा हाहाकार