ETV Bharat / state

अंबेडकर अस्पताल में शुरू होगी प्रसूति एवं स्त्री रोग और बाल चिकित्सा की विशेष ओपीडी - Obstetrics and Gynecology OPD in Ambedkar Hospital

दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल में प्रसूति एवं स्त्री रोग और बाल चिकित्सा की विशेष ओपीडी शुरू की जा रही है. ओपीडी में सभी उम्र की महिलाओं को किशोरवस्था से लेकर मासिक धर्म की शुरुआत और गर्भावस्था से लेकर मीनोपॉज सम्बन्धी स्वास्थ्य देखभाल की सुविधाएं चौबीसों घंटे मिलेगी.

Etv Bharatd
Etv Bharatd
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 7:06 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर में स्थित अंबेडकर अस्पताल में अब जल्द ही आम मरीजों के इलाज की व्यवस्था शुरू की जा रही है. इस कड़ी में शुरुआत में इस अस्पताल में प्रसूति एवं स्त्री रोग और बाल चिकित्सा की विशेष ओपीडी शुरू की जा रही है. ओपीडी में प्रसूति एवं स्त्री रोग और बाल चिकित्सा विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे. इससे जुडी समस्याओं को लेकर मरीज अस्पताल का रुख कर सकते है.

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दक्षिणपुरी स्थित अंबेडकर नगर अस्पताल एक नवनिर्मित 600 बिस्तरों वाला अस्पताल है. वर्तमान में अंबेडकर नगर अस्पताल हजारों की संख्या में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है. यहां कोविड रोगियों को आईसीयू (कोविड), फ्लू क्लिनिक, फार्मेसी और आईपीडी सेवाएं प्रदान की जा रही है. अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में अब अंबेडकर नगर अस्पताल में गैर-कोविड सेवाओं का विस्तार करने के लिए प्रसूति एवं स्त्री रोग और बाल चिकित्सा (पीडियाट्रिक) की दो विशिष्टताओं की ओपीडी सेवाएं शुरू की जा रही हैं. इससे दक्षिण दिल्ली के लाखों लोग लाभान्वित होंगे. भविष्य में अस्पताल में अन्य विशिष्ट सेवाओं को भी चरणबद्ध तरीके से जोड़ा जाएगा.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के प्रत्येक नागरिक को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. दिल्ली के अस्पतालों में ट्रीटमेंट फेसिलिटी को और सुगम बनाया जा रहा है. दक्षिण दिल्ली की महिलाओं को अब किसी भी स्वास्थ्य देखभाल की जरूरत के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. अस्पताल न केवल गर्भवती महिलाओं की देखभाल करने में विशेषज्ञ होगा, बल्कि बच्चों के लिए चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए भी सुसज्जित होगा.

इसे भी पढ़ें: सदर बाजार में सीलिंग के विरोध में व्यापारियों ने मनाया काला दिवस, काले कपड़े पहन निकाली बाइक रैली

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार का उद्देश्य दिल्ली के हर सरकारी अस्पताल को केवल प्राइवेट अस्पतालों से बेहतर बनाना भर नहीं है. बल्कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को पूरे देश में सबसे बेहतरीन अस्पतालों में से एक बनाना भी हैं. दिल्ली के नागरिक विश्वस्तरीय सुविधाओं के हकदार हैं और हम इसे हकीकत में बदल रहे है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देशों का पालन करते हुए दिल्ली के सभी नए अस्पतालों को पूरी तरह से वातानुकूलित बनाया गया है. इसके अलावा मौजूदा अस्पतालों में जरूरी बदलाव करके उन्हें भी वातानुकूलित बनाया जा रहा है. केजरीवाल सरकार दिल्ली के सभी नागरिकों को बेहतरीन और समान स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के सिद्धांत पर काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें: CM केजरीवाल ने शहीद ASI के परिवार को दी एक करोड़ की राशि

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर में स्थित अंबेडकर अस्पताल में अब जल्द ही आम मरीजों के इलाज की व्यवस्था शुरू की जा रही है. इस कड़ी में शुरुआत में इस अस्पताल में प्रसूति एवं स्त्री रोग और बाल चिकित्सा की विशेष ओपीडी शुरू की जा रही है. ओपीडी में प्रसूति एवं स्त्री रोग और बाल चिकित्सा विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे. इससे जुडी समस्याओं को लेकर मरीज अस्पताल का रुख कर सकते है.

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दक्षिणपुरी स्थित अंबेडकर नगर अस्पताल एक नवनिर्मित 600 बिस्तरों वाला अस्पताल है. वर्तमान में अंबेडकर नगर अस्पताल हजारों की संख्या में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है. यहां कोविड रोगियों को आईसीयू (कोविड), फ्लू क्लिनिक, फार्मेसी और आईपीडी सेवाएं प्रदान की जा रही है. अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में अब अंबेडकर नगर अस्पताल में गैर-कोविड सेवाओं का विस्तार करने के लिए प्रसूति एवं स्त्री रोग और बाल चिकित्सा (पीडियाट्रिक) की दो विशिष्टताओं की ओपीडी सेवाएं शुरू की जा रही हैं. इससे दक्षिण दिल्ली के लाखों लोग लाभान्वित होंगे. भविष्य में अस्पताल में अन्य विशिष्ट सेवाओं को भी चरणबद्ध तरीके से जोड़ा जाएगा.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के प्रत्येक नागरिक को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. दिल्ली के अस्पतालों में ट्रीटमेंट फेसिलिटी को और सुगम बनाया जा रहा है. दक्षिण दिल्ली की महिलाओं को अब किसी भी स्वास्थ्य देखभाल की जरूरत के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. अस्पताल न केवल गर्भवती महिलाओं की देखभाल करने में विशेषज्ञ होगा, बल्कि बच्चों के लिए चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए भी सुसज्जित होगा.

इसे भी पढ़ें: सदर बाजार में सीलिंग के विरोध में व्यापारियों ने मनाया काला दिवस, काले कपड़े पहन निकाली बाइक रैली

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार का उद्देश्य दिल्ली के हर सरकारी अस्पताल को केवल प्राइवेट अस्पतालों से बेहतर बनाना भर नहीं है. बल्कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को पूरे देश में सबसे बेहतरीन अस्पतालों में से एक बनाना भी हैं. दिल्ली के नागरिक विश्वस्तरीय सुविधाओं के हकदार हैं और हम इसे हकीकत में बदल रहे है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देशों का पालन करते हुए दिल्ली के सभी नए अस्पतालों को पूरी तरह से वातानुकूलित बनाया गया है. इसके अलावा मौजूदा अस्पतालों में जरूरी बदलाव करके उन्हें भी वातानुकूलित बनाया जा रहा है. केजरीवाल सरकार दिल्ली के सभी नागरिकों को बेहतरीन और समान स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के सिद्धांत पर काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें: CM केजरीवाल ने शहीद ASI के परिवार को दी एक करोड़ की राशि

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.