ETV Bharat / state

ओखला चौकी की पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में एक ऑटो चालक को किया गिरफ्तार - ओखला बाइक चोर गिरफ्तार

दिन में ऑटो ड्राइवरी और रात में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक चोर को दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

okhla police arrested auto driver for bike theft
ओखला चौकी की पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में एक ऑटो चालक को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 12:19 AM IST

नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी की चार बाइक बरामद की गई है. आरोपी दिन में ऑटो ड्राइवर का काम करता था, जबकि रात में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. आरोपी की पहचान दानवीर के रूप में हुई है.

दिन में चलाता था ऑटो, रात में करता था बाइक चोरी

दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि ओखला औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी में तैनात उपनिरीक्षक प्रतीक अपनी टीम के साथ कालका जी बस डिपो के पास जांच कर रहे थे. इस दौरान एक बाइक पर एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: अवैध शराब तस्करी के मामले पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया

पुलिस ने जांच के लिए युवक को रोका और कागजात की मांग की, तो आरोपी भागने लगा. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपी ने बताया कि उसने यह बाइक कालका जी क्षेत्र से चोरी की है. सख्ती से पूछताछ करने पर एक खाली प्लॉट में खड़ी तीन अन्य बाइक के बारे में भी आरोपी ने बताया.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दिन में ऑटो चालक का काम करता था और क्षेत्र में सूनसान इलाके में खड़ी बाइकों की रेकी कर लेता था. इसके बाद रात में वह बाइक चोरी कर किसी खाली प्लॉट में खड़ी कर देता था. कुछ दिन बाद इसे दिल्ली के बाहर सस्ते दामों में बेच देता था.

नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी की चार बाइक बरामद की गई है. आरोपी दिन में ऑटो ड्राइवर का काम करता था, जबकि रात में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. आरोपी की पहचान दानवीर के रूप में हुई है.

दिन में चलाता था ऑटो, रात में करता था बाइक चोरी

दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि ओखला औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी में तैनात उपनिरीक्षक प्रतीक अपनी टीम के साथ कालका जी बस डिपो के पास जांच कर रहे थे. इस दौरान एक बाइक पर एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: अवैध शराब तस्करी के मामले पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया

पुलिस ने जांच के लिए युवक को रोका और कागजात की मांग की, तो आरोपी भागने लगा. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपी ने बताया कि उसने यह बाइक कालका जी क्षेत्र से चोरी की है. सख्ती से पूछताछ करने पर एक खाली प्लॉट में खड़ी तीन अन्य बाइक के बारे में भी आरोपी ने बताया.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दिन में ऑटो चालक का काम करता था और क्षेत्र में सूनसान इलाके में खड़ी बाइकों की रेकी कर लेता था. इसके बाद रात में वह बाइक चोरी कर किसी खाली प्लॉट में खड़ी कर देता था. कुछ दिन बाद इसे दिल्ली के बाहर सस्ते दामों में बेच देता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.