नई दिल्ली: विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में मंगलवार को केंद्र सरकार की योजानाओं का कैंप लगा. ताकि लोग योजनाओं का लाभ ले सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की है. यह देशभर में चल रहा है. शुरुआत उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने की.
कार्यक्रम के दौरान दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधुड़ी कहा कि विकसित भारत तभी हो सकता है जब अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे. उनके पास सुविधा पहुंचे. आमदनी बढ़े. उसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए मोदी सरकार लगातार देश में अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. उन्हीं सभी योजनाओं को एक मंच पर लाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा देश भर में चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर लगाया जल बोर्ड में 500 करोड़ के घोटाले का आरोप
उज्जवला योजना के लाभान्वितों को गैस सिलेंडर वितरित किया गया : कार्यक्रम के दौरान उज्जवला योजना के लाभान्वितों को गैस सिलेंडर वितरित किया गया. इसके अलावा अन्य योजनाओं के भी कैंप लगाए गए, जिसमें मुद्रा लोन, सुकन्या योजना, अटल पेंशन योजना के लिए बैंकों के कैंप लगाए गए. उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर कंपनियों के कैंप लगाए गए. केंद्र सरकार के अलग-अलग योजनाओं को लेकर यहां पर कैंप लगाया गया और लोगों को उन योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए योजनाओं से लोगों को जोड़ा गया.
ये भी पढ़ें :पाकिस्तान में गुरुद्वारे के सामने पार्टी होने पर पर बोली बीजेपी- यह काम बेहद निंदनीय