नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत पुलिस न्यायालय गौतम बुद्ध नगर ने कार्यवाही करते हुए कुख्यात गैंगस्टर मनोज उर्फ आसे की लगभग ढाई करोड़ रुपए की संपत्ति सीज की गई है. कुख्यात आरोपी पर एक दर्जन से अधिक लूट और हत्या सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतम बुद्ध नगर ने 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत दनकौर थाना पुलिस ने घोषित कुख्यात गैंगस्टर मनोज उर्फ आसे की संपत्ति सीज की गई है. परी चौक स्थित ओमेक्स सोसाइटी के फ्लैट को जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ढाई करोड़ है. यह संपत्ति गैंगस्टर मनोज उर्फ आसे ने अवैध रूप से धन अर्जित कर अपनी पत्नी के नाम पर खरीदा था.
एडीसीपी ने बताया कि इमलियाका गांव निवासी मनोज उर्फ आसे गैंग का लीडर है. इसके गैंग में कुल 140 बदमाश हैं. मनोज पर एक दर्जन से अधिक लूट और हत्या सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी पर 2014 के मुकदमा की सुनवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी की लगभग ढाई करोड़ की संपत्ति को सीज किया है.
इसे भी पढ़ें: Ghaziabad Police Action: जुर्म से अर्जित काली कमाई पर कानून का शिकंजा, 2 बदमाशों की करीब 30 करोड़ की संपत्ति जब्त
बता दें, गौतम बुद्ध नगर में अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए कुख्यात अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. यहां के कुख्यात अपराधियों पर पुलिस न्यायालय उनकी संपत्ति सीज कर अंकुश लगाने का कार्य कर रही है. कई अपराधियों की करोड़ों की संपत्ति सील की जा चुकी है और अन्य अपराधियों के खिलाफ भी यह कार्रवाई लगातार चल रही है.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: लोन माफिया लक्ष्य तंवर पर लगातार कस रहा कानून का शिकंजा, एक बार फिर करोड़ों की संपत्ति कुर्क