नई दिल्ली: अयोध्या में राम के मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण के लिए डिफेंस कालोनी स्थित आर्य समाज मंदिर में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें वीएचपी, आरएसएस के कार्यकर्ता, निगम पार्षद सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे. इस दौरान लोगों ने सामर्थ्य अनुसार मंदिर निर्माण के लिए दान किया.
मिल रहा भरपूर समर्थन
डिफेंस कॉलोनी स्थित आर्य समाज मंदिर में निधि समर्पण कार्यक्रम के तहत गेट टूगेदर कार्यक्रम रखा गया. इसमें शामिल लोगों ने सामर्थ्य के अनुसार मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण किया. इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि लंबे समय के संघर्ष और बलिदान के बाद यह मौका आया है कि अयोध्या में राम मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है. मंदिर निर्माण के लिए लोगों में श्रद्धा है. लोग बढ़ चढ़कर मंदिर निर्माण में निधि समर्पण कर रहे हैं. निगम पार्षद सीमा भूपेंद्र मलिक ने कहा कि जब से निधि समर्पण चल रहा है. तब से ही इस कार्य में लगे हैं. इस क्षेत्र में लोगों काे भरपूर समर्थन मिल रहा है. वे बढ़-चढ़कर मंदिर निर्माण के लिए सहयोग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःपूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेना के पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी : राजनाथ सिंह