नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आर के पुरम विधानसभा अंतर्गत वसंत विहार के कुली कैंप में इन दिनों एक एनजीओ की ओर से बच्चों को शिक्षा देने का काम किया जा रहा है.
बच्चों को पढ़ाने वाली शिक्षिका पूजा कुमारी के मुताबिक 8 साल से 14 साल के बच्चों को यहां पर शिक्षा दी जा रही है. 20 जनवरी साल 2021 से लेकर यह यहां पर 2 सीटों में 25- 25 बच्चों को पढ़ाने का काम कर रही हैं. जहां कुछ दिनों पहले गरीब लोग आकर आश्रय करते थे, अब वहां पर बच्चे आकर पढ़ाई कर रहे हैं. बता दें कि कुली कैंप दिल्ली सरकार द्वारा शेल्टर होम बनाया गया था. जहां पर आसपास से गरीब लोग आकर निवास करते थे. लेकिन अब गर्मी शुरू होते ही कुली कैंप को बंद कर दिया गया था और बच्चों को शिक्षा दी जा रही है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली सरकार का 75 हफ्तों का जश्न शुरू, देश भक्ति के गीतों से ओतप्रोत सेंट्रल पार्क
वहीें शिक्षिका पूजा कुमारी की मानें तो साल 2020 में करोना का होने के चलते यहां पर बच्चों को शिक्षा तो नहीं दिया जा सकता था. लेकिन साल 2021 में बच्चों को पढ़ाने का काम किया जा रहा है और साल 2019 में भी यहां पर बच्चों को पढ़ाया जा रहा था.