नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 3,650 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान फैजान उर्फ राजू के रूप में हुई है.
डीसीपी साउथ ईस्ट दिल्ली आरपी मीणा ने इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने एसएचओ राजेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की.
पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान फैजान उर्फ राजू के रूप में हुई है. इसके पास से पुलिस ने 3,650 क्वार्टर शराब बरामद की है.
गिरफ्तार आरोपी फैजान उर्फ राजू, तैमूर नगर दिल्ली का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है.