नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने एक कुख्यात सुपर चोर को गिरफ्तार किया है. उसके साथ चोरी के सामान के खरीदार को भी गिरफ्तार किया गया है. इनकी गिरफ्तारी से 10 लाख की ज्वेलरी बरामद हुई है. शातिर चोर पर पहले से 25 केस दर्ज है. फिलहाल दोनों से पूछताछ कर पुलिस आगे की जांच कर रही है.
न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस ने पॉश इलाके की कोठियों और मकानों में आधी रात को चोरी करने वाले सुपर चोर को SHO राजेश मिश्रा और SI विष्णु शर्मा के नेतृत्व में गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 25 से अधिक चोरी और सेंधमारी के मामले दर्ज हैं. आरोपी इतना शातिर था कि 12 फीट की ऊंचाई से नीचे बड़ी आसानी से कूद जाता था और दौड़ने में भी माहिर है.
शातिर चोर और खरीददार की पहचान हुई
सुपर चोर की पहचान मोहम्मद अकरम (40) के तौर पर हुई है. मोहम्मद मूलरूप से उत्तराखंड का रहने वाला है और इन दिनों सीलमपुर इलाके में छिपा हुआ था. वहीं चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपी की पहचान शेख खालिद मोहम्मद (41) के रूप में हुई है. इन दिनों लाजपत नगर में रह रहा था.
चोरी के गहने जब्त
इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए करीब 10 लाख रुपये के गहने जब्त किए हैं. जिनमें हीरा, सोना-चांदी के आभूषण हैं.
एक कोठी से चुराए लाखों
दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि बीती 23-24 जुलाई की रात महरानी बाग इलाके में एक कोठी से चोर करीब 20 लाख रुपये और लाखों रुपये के हीरे, सोना-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गया था.
सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की तो पता चला कि आरोपी घर का ताला तोड़ने के औजार और हाथों में दस्ताना पहन कर आया हुआ था.
पुलिस छानबीन में पकड़ा गया शातिर
पुलिस ने अपने मुखबिर और फुटेज के आधार पर पाया कि इस घटना के पीछे अकरम का हाथ हो सकता है. इसी बीच टीम को बीती 27 सितंबर को जानकारी मिली कि अकरम इन दिनों सीलमपुर में छिपा हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अकरम को गिरफ्तार कर लिया.
अकरम की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए आभूषण भी जब्त किए. पूछताछ में अकरम ने बताया कि उसने चोरी के आभूषण शेख खालिद मोहम्मद को बेचे थे. जो कि इन दिनों लाजपत नगर में रह रहा है.
पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद हीरे के आभूषण जब्त किए. सुपर चोर अकरम की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. दरअसल यह चोरी की कई घटनाओं में पहले भी संलिप्त रहा है.