नई दिल्ली: देश का सबसे बड़ा आईटी मार्केट नेहरू प्लेस तकरीबन 2 महीने लॉकडाउन की वजह से बंद होने के बाद मंगलवार से खुलने जा रहा है. आपको बता दें देश भर में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की गई थी. उसी दिन से नेहरू प्लेस मार्केट बंद है और तब से लगातार नेहरू प्लेस मार्केट बंद पड़ा हुआ था. लेकिन लॉकडाउन 4 के दौरान मिली रियायतों के बाद नेहरू प्लेस मार्केट मंगलवार से खुलने जा रहा है.
ऑड-ईवन नियम लागू
आपको बता दें नेहरू प्लेस मार्केट एक जाना माना मार्केट है. यहां हजारों की संख्या में दुकानें और ऑफिसे हैं. आम दिनों में यहां लाखों लोग आते जाते हैं. बहरहाल अब ये मार्केट एक बार फिर ऑड-ईवन के तहत खुल चुका है.