नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: बादलपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई महिला की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया. साजिश रचने वाली महिला की सास सहित सुपारी लेकर हत्या करने वाले तीन हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान थाना बिसरख के चिपियाना गांव निवासी सचिन और हैबतपुर गांव निवासी उमेश उर्फ कालू के रूप में हुई है. आरोपियों के कब्जे से एक पिस्तौल, एक देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस सहित घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति ने बताया कि 5 सितंबर की दोपहर को दो बाइक सवार बदमाशों ने महिला की हत्या कर दी थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया. पुलिस ने शुक्रवार को मामले में आरोपी सचिन और रमेश उर्फ कालू को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सोनी की हत्या के लिए उसकी सास गीता देवी ने एक लाख की सुपारी दी थी. आरोपी के बयान पर पुलिस ने सास गीता देवी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया, जो गाजियाबाद के थाना क्रोसिंग के बेहरामपुर में रहती थी.
पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद घटना में प्रयोग किए गए हथियारों की बरामदगी की के लिए गिरधरपुर रोड पर बंबा पुलिया के पास लेकर गई. यहां आरोपी सचिन ने साथ चल रहे पुलिसकर्मी की सरकारी पिस्टल निकाल कर भागने की कोशिश की. पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग भी की. जवाबी फायरिंग में सचिन के पैर में गोली लगी, जिसमें वह घायल हो गया. पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई पिस्तौल बरामद कर लिया. वहीं, घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.
यह था मामला: बादलपुर थाना क्षेत्र के छपरौला में 5 सितंबर को दोपहर में ब्रिज विहार कॉलोनी में महिला सोनी (27) की घर में घुसकर दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद मृतक महिला के पति ने पुलिस से मामले की शिकायत की थी. पुलिस ने पीड़ित के शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी.
ये भी पढ़ें: