नई दिल्ली: चौथे फेस के अंतर्गत बनने वाली मेट्रो अब दक्षिणी दिल्ली के बदरपुर विधानसभा के जैतपुर तक बनाई जाएगी. वहीं तुगलकाबाद से एरो सिटी के बीच चौथे फेस के अंतर्गत बनने वाले मेट्रो लाइन में भी बदलाव किया गया है.
अब ये मेट्रो इग्नू यूनिवर्सिटी और छतरपुर मंदिर होकर जाएगी. इसकी घोषणा दक्षिणी दिल्ली के भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात के बाद की हैं.
इग्नू यूनिवर्सिटी और छतरपुर मंदिर होकर जाएगी चौथे फेस की मेट्रो
दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि हमने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की है. उन्होंने दक्षिणी दिल्ली के लोगों को उपहार देते हुए, जहां चौथे फेस की मेट्रो के निर्माण का कार्य तुगलकाबाद से एरो सिटी के बीच शुरू करवाया है.
वहीं अब इस मेट्रो लाइन का विस्तार इग्नू यूनिवर्सिटी और छतरपुर मंदिर होकर किया जाएगा. साथ ही लंबे समय से बदरपुर के लोगों की मांग थी कि जैतपुर तक मेट्रो ले जाई जाए. जिस मांग को मानते हुए अब सरिता विहार से जोड़कर मेट्रो को जैतपुर तक ले जाया जाएगा. इसकी भी मंजूरी दी गई है.
2016 में शुरू होना था चौथे फेस का कार्य
वहीं इस दौरान सांसद बिधूड़ी ने बताया कि चौथे में फेस के मेट्रो का काम 2016 में शुरू होना था. जिसको केजरीवाल सरकार ने राजनीतिक द्वेष के कारण रोके रखा, क्योंकि उनको लगता था कि कहीं इसका क्रेडिट बीजेपी को ना मिल जाए. जिसके बाद हरदीप पुरी ने कहा था कि अगर केजरीवाल सरकार पैसा नहीं देगी, तो केंद्र सरकार खुद अपने पैसे से काम शुरू कराएगी और काम शुरू हुआ है. इसको लेकर हम मंत्री जी को धन्यवाद करते हैं. वहीं उन्होंने बताया कि चौथे फेस के मेट्रो का कार्य अगले ढाई सालों में पूरा हो जाएगा.
जैतपुर तक मेट्रो लाने की मांग लंबे समय से थी
बता दें कि लंबे समय से बदरपुर विधानसभा के लोगों की मांग थी कि मेट्रो का विस्तार जैतपुर तक किया जाए. जिसको लेकर बदरपुर के क्षेत्र वासियों की ओर से कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया गया था. मेट्रो को जैतपुर तक प्रस्तावित करने की मांग की गई थी. वहीं अब चौथे फेस में बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर तक मेट्रो की मंजूरी मिली है. जिसको सरिता विहार से जोड़ा जाएगा और उसमें चार स्टेशन बनाए जाएंगे.