नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने बैठक की. अंबावता के प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर चाई-4 में किसान यूनियन की मीटिंग हुई. अध्यक्षता सूबेदार गिर्राज सिंह ने की है. इसमें किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई. साथ ही फैसला हुआ कि 7 फरवरी को किसानों की समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर एक महापंचायत होगी. इसमें किसान संगठन के कई बड़े किसान नेता मौजूद रहेंगे.
बैठक के दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन 7 फरवरी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से संबंधित किसानों की समस्याओं को लेकर प्राधिकरण पर महापंचायत करेगी. इसमें किसानों को 6% विकसित भूखंड, भूखंडों के ऊपर लग रही पेनल्टी, आबादी बैकलीज, किसानों के बच्चों को क्षेत्रीय उद्योगों में रोजगार, ग्राम विकास से संबंधित सभी समस्याओं को लेकर आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़े: गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली की दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, पुलिस ने मिटाया
संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने कहा कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी लगातार क्षेत्र के किसानों को गुमराह कर रही है. पिछले लंबे समय से किसान अपनी आबादी एवं 6% के प्लॉटों के लिए लगातार प्राधिकरण के चक्कर काट रहे, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. इस संबंध में संगठन के प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पर जोरदार प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर शनिवार से जन जागरण अभियान शुरू किया जाएगा और सभी क्षेत्रीय किसानों को जागरूक किया जाएगा. जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक भारतीय किसान यूनियन अंबावता मजबूती से लड़ाई लड़ेगी. मौके पर सूबेदार गिर्राज, प्रताप नागर, ब्रह्म नेताजी, जयवीर नागर, डॉ विकास प्रधान, कृष्ण नागर, ओमवीर बीडीसी किसान संगठन के काफी लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़े: हमें अपना काम करने दीजिए..., सीएम केजरीवाल ने दिया LG को जवाब