ETV Bharat / state

छठ की तैयारियों को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने CM केजरीवाल को लिखा पत्र - छठ को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल को पत्र

दिल्ली में छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है. जिसमें महापर्व को लेकर जल्द दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की गई है.

lop-wrote-a-letter-to-the-chief-minister-regarding-preparations-for-chhath-in-delhi
छठ की तैयारियों को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 2:09 AM IST

Updated : Nov 11, 2020, 7:24 AM IST

नई दिल्ली: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने छठ महापर्व के आयोजन की कोई तैयारी नहीं किए जाने पर चिंता जताई है. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि सरकार जल्द दिशानिर्देश जारी कर यह स्पष्ट करे कि इस साल दिल्ली में छठ महापर्व का आयोजन किस प्रकार होगा.

LOP wrote a letter to the Chief Minister regarding preparations for Chhath IN DELHI
नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
सरकार ने नहीं की कोई तैयारी

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा है कि राजधानी के लाखों लोग प्रतिवर्ष दिल्ली के सैकड़ों छठ घाटों पर छठ महापर्व का आयोजन करते हैं. जिसके लिए दिल्ली सरकार की ओर से छठ घाटों पर इस महापर्व के आयोजन का प्रबंध किया जाता है. साथ ही विभिन्न विभागों की बैठक बुलाकर इसके आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप भी दिया जाता है. लेकिन आश्चर्य की बात है कि इस साल सरकार ने अभी तक न तो कोई बैठक बुलाई है और न ही छठ घाटों की साफ सफाई ही की गई है.

कोरोना गाइडलाइन के साथ कराया जाए छठ महापर्व का आयोजन

नेता प्रतिपक्ष बिधूड़ी ने बताया कि इस वर्ष छठ महापर्व का आयोजन 20 और 21 नवंबर को होना है. ऐसे में तैयारियों के लिए अब 10 दिन से भी कम का समय बचा है. इसके बावजूद दिल्ली सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल से मांग की है कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क आदि एहतियाती उपायों के साथ छठ महापर्व का आयोजन किया जाना चाहिए.

घाटों की साफ-सफाई में लगाए जाएं स्वयंसेवक

उन्होंने कहा कि राजधानी के लाखों लोगों की इस महापर्व में गहरी आस्था है, इस लिए अभी जिन स्वयंसेवकों को केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की ट्रैफिक लाइटों पर खड़ा कर रखा है, उन्हें छठ घाटों की साफ-सफाई के काम में लगाया जाए. इसके अलावा इन्हें छठपूजा के दौरान मास्क बांटने और सोशल डिस्टेंसिंग को लागू कराने के काम में लगाया जाए ताकि छठ महापर्व का आयोजन सुचारू रूप से हो सके.

नई दिल्ली: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने छठ महापर्व के आयोजन की कोई तैयारी नहीं किए जाने पर चिंता जताई है. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि सरकार जल्द दिशानिर्देश जारी कर यह स्पष्ट करे कि इस साल दिल्ली में छठ महापर्व का आयोजन किस प्रकार होगा.

LOP wrote a letter to the Chief Minister regarding preparations for Chhath IN DELHI
नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
सरकार ने नहीं की कोई तैयारी

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा है कि राजधानी के लाखों लोग प्रतिवर्ष दिल्ली के सैकड़ों छठ घाटों पर छठ महापर्व का आयोजन करते हैं. जिसके लिए दिल्ली सरकार की ओर से छठ घाटों पर इस महापर्व के आयोजन का प्रबंध किया जाता है. साथ ही विभिन्न विभागों की बैठक बुलाकर इसके आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप भी दिया जाता है. लेकिन आश्चर्य की बात है कि इस साल सरकार ने अभी तक न तो कोई बैठक बुलाई है और न ही छठ घाटों की साफ सफाई ही की गई है.

कोरोना गाइडलाइन के साथ कराया जाए छठ महापर्व का आयोजन

नेता प्रतिपक्ष बिधूड़ी ने बताया कि इस वर्ष छठ महापर्व का आयोजन 20 और 21 नवंबर को होना है. ऐसे में तैयारियों के लिए अब 10 दिन से भी कम का समय बचा है. इसके बावजूद दिल्ली सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल से मांग की है कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क आदि एहतियाती उपायों के साथ छठ महापर्व का आयोजन किया जाना चाहिए.

घाटों की साफ-सफाई में लगाए जाएं स्वयंसेवक

उन्होंने कहा कि राजधानी के लाखों लोगों की इस महापर्व में गहरी आस्था है, इस लिए अभी जिन स्वयंसेवकों को केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की ट्रैफिक लाइटों पर खड़ा कर रखा है, उन्हें छठ घाटों की साफ-सफाई के काम में लगाया जाए. इसके अलावा इन्हें छठपूजा के दौरान मास्क बांटने और सोशल डिस्टेंसिंग को लागू कराने के काम में लगाया जाए ताकि छठ महापर्व का आयोजन सुचारू रूप से हो सके.

Last Updated : Nov 11, 2020, 7:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.