नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच सियासी बयानबाजी भी काफी तेजी से बढ़ रही है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली में शराब की दुकानों को खोले जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केजरीवाल दिल्ली में जमातियों के एजेंडे को लागू करना चाहते हैं.
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के तीसरे चरण के दौरान दिल्ली सरकार ने सरकारी शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी हैं. जिसके बाद शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ दिखी हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी है. इसी के बाद ही बीजेपी के कई नेता केजरीवाल सरकार पर हमलावर हुए हैं.
दक्षिण दिल्ली के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने ईटीवी भारत को बताया कि केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में कोरोना जमातियों की वजह से नहीं फैला है. साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली में जमातियों के एजेंडे को लागू करना चाहते हैं.
सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि यूपी बड़ा प्रदेश होने के बावजूद भी वहां दिल्ली के अपेक्षा कोरोना के मामले कम है, लेकिन दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली में बट रहे राशन का मुद्दा उठाया और कहा कि केंद्र सरकार लगातार दिल्ली को राशन दे रही है, लेकिन दिल्ली सरकार उसको बांटने में असमर्थ रही है.
आपको बता दें दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए दिल्ली के सभी 11 जिलों को रेड जोन में रखा गया है. लेकिन उसके बावजूद भी दिल्ली सरकार ने सरकारी शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी हैं.