ETV Bharat / state

पॉकेटमार गैंग ने बस में जामिया के छात्र को सर्जिकल ब्लेड से किया घायल - Jamia student injured

जामिया यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने जब पॉकेटमार को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी ने तेज धारधार हथियार से उसपर हमला कर दिया. जिसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

पीड़ित छात्र
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 11:23 AM IST

नई दिल्ली: जामिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बीएड के छात्र को डीटीसी बस में पॉकेटमार को रंगे हाथ पकड़ना भारी पड़ गया. आरोपी पॉकेटमार ने छात्र असद पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया और फरार हो गया. हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज अभी भी चल रहा है. पीड़ित अभी भी ICU में भर्ती है और जिंदगी-मौत से जूझ रहा है.

बस में सर्जिकल ब्लेड से हमला

ये है पूरा मामला
पीड़ित असद के भाई के अनुसार कल दोपहर ढाई बजे के करीब वो सराय जुलेना से डीटीसी बस मे चढ़ा. बस में चढ़ते वक्त रास्ते मे अचानक किसी शख्स ने पीड़ित के पॉकेट से मोबाइल चोरी करने की कोशिश की. पीड़ित ने उसे पकड़ना चाहा तो पॉकेटमार गैंग के सदस्यों ने पीड़ित को धारदार हथियार से घायल दिया और बस से उतर फरार हो गया.

पीड़ित के भाई का कहना है कि जब बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे थे उस समय पीड़ित और उसका दोस्त बस में मौजूद मार्शल और ड्राइवर को बस रोकने के लिए कहते रहे पर उन्होंने उन लोगों की एक नहीं सुनी और आरोपी फरार हो गया.

नई दिल्ली: जामिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बीएड के छात्र को डीटीसी बस में पॉकेटमार को रंगे हाथ पकड़ना भारी पड़ गया. आरोपी पॉकेटमार ने छात्र असद पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया और फरार हो गया. हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज अभी भी चल रहा है. पीड़ित अभी भी ICU में भर्ती है और जिंदगी-मौत से जूझ रहा है.

बस में सर्जिकल ब्लेड से हमला

ये है पूरा मामला
पीड़ित असद के भाई के अनुसार कल दोपहर ढाई बजे के करीब वो सराय जुलेना से डीटीसी बस मे चढ़ा. बस में चढ़ते वक्त रास्ते मे अचानक किसी शख्स ने पीड़ित के पॉकेट से मोबाइल चोरी करने की कोशिश की. पीड़ित ने उसे पकड़ना चाहा तो पॉकेटमार गैंग के सदस्यों ने पीड़ित को धारदार हथियार से घायल दिया और बस से उतर फरार हो गया.

पीड़ित के भाई का कहना है कि जब बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे थे उस समय पीड़ित और उसका दोस्त बस में मौजूद मार्शल और ड्राइवर को बस रोकने के लिए कहते रहे पर उन्होंने उन लोगों की एक नहीं सुनी और आरोपी फरार हो गया.

Intro:साउथ ईस्ट दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने इलाके में चलती DTC बस में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के Bed फाइनल ईयर में पढ़ रहे छात्र को पॉकेटमार को रंगे हाथ पकड़ना भारी पड़ गया। आरोपी पॉकेटमार को रोकने पर उसके साथी ने तेज धारदार हथियार से हमला कर पीड़ित असद को घायल कर बस से उतर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल छात्र को एम्स ट्रामा में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज अभी भी चल रहा है। पुलिस धारा 324/34 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। 


Body:दिल्ली में लोग सड़क पर छोड़िए अब DTC बस के अंदर भी सुरक्षित नही है। सड़क पर स्नेचिंग के दौरान महिला हो या पुरुष बदमाश द्वारा वारदात के समय विरोध करने पर गम्भीर रूूूप से घायल करना आम बात है ज्यादा होने पर हत्या तक कर देते हैं लेकिन आज हम आपको सड़क पर दौड़ते DTC बस में पॉकेटमारी का विरोध करने पर सवारियों सेे भड़ी बस में छात्र को पॉकेटमार गैंग ने धारदार हथियार से गंभीर रूप से घायल कर बस से उतर फरार हो गए। पीड़ित असद को तुरंत एम्स ट्रामा पहुँचाया जहाँ आज भी ICU में भर्ती है और जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। 
ये है 21 वर्षीय असद जो अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। पीड़ित असद के भाई के अनुसार कल दोपहर ढाई बजे के करीब जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के लिए असद ने सराय जुलेना से डीटीसी बस स्टॉप पर चढ़ा, बस खुली रास्ते मे अचानक किसी शख्स के द्वारा पीड़ित के पॉकेट से मोबाइल चोरी करने की कोशिश हुई पीड़ित ने उसे पकड़ना चाहा तो पॉकेटमार गैंग के सदस्यों ने पीड़ित को धारदार हथियार से घायल कर बस से उतर फरार हो गया। पीड़ित के भाई का कहना है कि जब बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे थे उस समय पीड़ित और उसका दोस्त बस में मौजूद मार्शल और ड्राईवर को बस रोकने के लिए कहते रहे पर उन्होंने उनलोगों की एक नही सुनी। वारदात वाली जगह से 2 बस स्टॉप आगे जाकर बस रोका तब तक आरोपी बस उतर फरार हो गया। 


बाईट :- मोहम्मद अंजार, पीड़ित का भाई


Conclusion: जिस तरह दिन दहाड़े सड़क पर दौड़ती DTC बस में पॉकेटमार द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया ये दिल्ली सरकार के बड़े बड़े दाबे का पोल खोलकर रख दिया है और वही DTC बस में मौजूद मार्शल और ड्राइवर के कार्य पर सवालियाँ निशान उठाती है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.