नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2019 - 20 में दो मास्टर डिग्री कोर्स सहित चार नए पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं. इसके अलावा एमटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग की सीटें 18 से बढ़ाकर 30 करने की घोषणा की गई है.
ये हैं नए कोर्स
जामिया यूनिवर्सिटी के मुताबिक शुरू किए जा रहे नए पाठ्यक्रमों में मास्टर ऑफ साइंस इन बैंकिंग एंड फाइनेंस एनालिटिक्स, एमटेक. एनवायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग, एडवांस डिप्लोमा इन तुर्की लैंग्वेज, एडवांस डिप्लोमा इन पश्तो लैंग्वेज. जिसके लिए इच्छुक छात्र 17 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.
इसके अलावा तीन अन्य कोर्स पीजी डिप्लोमा इन मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक्स, एडवांस डिप्लोमा इन मॉडर्न पर्शियन लैंग्वेज, एडवांस डिप्लोमा इन तुर्किश लैंग्वेज, डिप्लोमा प्रोग्राम इन उज्जबेक लैंग्वेज और सर्टिफिकेट इन उज्जबेक लैंग्वेज में एडमिशन के लिए इच्छुक छात्र को 18 अगस्त तक आवेदन करना होगा. वहीं इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अधिकारिक रूप से घोषणा कर दी गई है.
वहीं अधिक जानकारी के लिए इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://www.jmi.ac.in/ पर जा सकते हैं.