नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले के जैतपुर थाना और स्पेशल स्टाफ पुलिस ने घरों से आभूषण और नगदी चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी से सोने चांदी के आभूषण, 2800 रुपये नगद, इयरफोन, बैग मोबाइल फोन और पांच हाथ वाली घड़ी बरामद की गई हैं. आरोपियों की पहचान मोमिन, दीपक, घनश्याम, मोहित चौधरी के रूप में हुई है. जबकि राजकुमार वर्मा नाम के एक आभूषण विक्रेता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
28 जनवरी को हुई थी चोरी की वारदात
पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि 28 जनवरी को जैतपुर थाना पुलिस को सूचना मिली की मीठापुर के पास एक घर में चोरी के इरादे से घुसे दो बदमाशों को लोगों ने पकड़ लिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मोमिन और मोहित नाम के युवकों को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए थाने लेकर आई. आरोपियों से 2800 रुपये नगद और पायल, अंगूठी इत्यादि आभूषण बरामद किए गए. वहीं आरोपियों ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ घरों में घुस कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं और फरार हो जाते थे.
ये भी पढ़ें- ऑटो ड्राइवर से लूटपाट करने वाले नाबालिग समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आभूषण विक्रेता को भी किया गिरफ्तार
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दीपक और घनश्याम नाम के युवकों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चुराए हुए आभूषणों को राजकुमार गुप्ता नाम के आभूषण विक्रेता को 30 हजार रुपये में बेच दिए हैं. जिसके बाद पुलिस ने बदरपुर के रहने वाले आभूषण विक्रेता को भी गिरफ्तार किया है.