नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना की वजह से सैकड़ों लोगों को जान गंवानी पड़ रही है. वहीं अब सरकार के साथ-साथ अन्य अन्य स्तरों पर भी कोरोना मरीजों के इलाज के लिए व्यवस्थाएं की जा रही है. इसी कड़ी में ईस्ट ऑफ कैलाश में निगम पार्षद और स्थानीय लोगों के सहयोग से 25 बेड का आइसोलेशन सेंटर शुरू किया जा रहा है.
इसकी जानकारी श्रीनिवासपुरी वार्ड के निगम पार्षद राजपाल सिंह ने दी है. राजपाल सिंह ने बताया कि बी ब्लॉक ईस्ट ऑफ कैलाश के नगर निगम स्कूल में शनिवार से हमने आइसोलेशन सेंटर शुरू करवाया है. उन्होंने कहा कि यहां एक भी अस्पताल या डिस्पेंसरी नहीं थी, जिसमें कोरोना मरीजों का ट्रीटमेंट हो सके.
उन्होंने कहा कि इसलिए यहां लोगों के सहयोग से 25 बेड का आइसोलेशन सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया है. पार्षद ने कहा कि दो-तीन दिनों में इस सेंटर को शुरू कर दिया जाएगा. सुविधाओं के लेकर उन्होंने कहा कि यहां पर मरीजों के लिए ऑक्सीजन और खाने-पीने की व्यवस्था होगी. गंभीर मरीजों को अस्पताल भेजा जाएगा.