नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को ग्रेटर नोएडा मोटोजीपी बाइक रेस देखने पहुंचे. यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए निवेशकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यूपी निवेशकों के लिए बना हुआ है. यहां निवेशक अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हुए निवेश कर सकते हैं. हम उन्हें सुरक्षा का आश्वासन देते हैं.
वहीं, हरियाणा टेक्सटाइल एसोसिएशन के प्रतिनिधि ने जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने औद्योगिक इकाई उत्तर प्रदेश में स्थापित करने की बात कही. जिसपर सीएम योगी ने मुख्य सचिव को बैठक में उपस्थित निवेशकों को जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराने का आदेश दिया.
जानकारी के अनुसार, हरियाणा टेक्सटाइल एसोसिएशन के प्रतिनिधि ने सीएम से जेवर क्षेत्र में 2000 करोड़ रुपए का निवेश किए जाने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था व निवेश के लिए एक बेहतरीन माहौल है. प्रथम चरण में 50 औद्योगिक इकाइयों के माध्यम से लगभग 25 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही 5000 करोड़ रुपए की वार्षिक बिक्री से विदेशी मुद्रा और एक्सपोर्ट में भी वृद्धि होगी.
जीबीयू में मुख्यमंत्री योगी से 21 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. जिसमें हांगकांग से मोबाइल पार्ट्स बनाने वाली कुंशन क्यूटेक कंपनी के सीईओ सो युंग पुं व अमित पारीक, उत्तर प्रदेश एमएसएमई स्टार्टअप के अध्यक्ष सचिन गोयल, एआईएम के अध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा, जितेंद्र पारीक, भूपेंद्र सिंह, प्रताप अरोड़ा, पीके अग्रवाल और अजय अग्रवाल आदि हैं.
ये भी पढ़ें: