ETV Bharat / state

नोएडा में स्वदेशी मैपल्स ऐप टीम ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सिखाया ऐप का इस्तेमाल

गूगल मैप की तरह मैप माय इंडिया की टीम ने एक स्वदेशी मैपल्स ऐप बनाया है. इस ऐप का इस्तेमाल (use the app) और इसकी विशेषता बताने के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 के ऑडिटोरियम में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. डीसीपी (ट्रैफिक) गणेश प्रसाद के नेतृत्व में इस कार्यशाला में भाग ले रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.

नोएडा में स्वदेशी मैपल्स ऐप टीम
नोएडा में स्वदेशी मैपल्स ऐप टीम
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 11:02 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में पुलिस ने एक नई शुरुआत की. पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 के ऑडिटोरियम में स्वदेशी मैपल्स ऐप टीम (Maples App team in Noida) की ओर से इस ऐप के इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में मैपल ऐप से आम नागरिकों एवं पुलिसकर्मियों को होने वाले लाभ के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया. स्वदेशी मैपल्स ऐप टीम ने पुलिस उपायुक्त यातायात के नेतृत्व में प्रशिक्षण ले रहे पुलिसकर्मियों को विस्तार से जानकारी दी.

ये भी पढ़ें :-नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में 4 बदमाश गिरफ्तार, तीन को लगी गोली

मैपल्स ऐप से पा सकतें हैं ये जानकारी : सेक्टर- 108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में मैप माय इंडिया की टीम ने स्वदेशी मैपल्स ऐप के सम्बन्ध में डीसीपी (ट्रैफिक) गणेश प्रसाद के नेतृत्व में भाग ले रहे पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया. जिसमें टीम लीडर रोहन वर्मा के साथ, परिणिता, जितेंद्र व इनके अन्य साथियों की ओर से पुलिसकर्मियों को मैपल ऐप के उपयोग व इसके लाभ के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य टेक्नोलॉजी के युग में आप किसी शहर के लिए यात्रा करते हैं तो आप गूगल मैप का प्रयोग करते हैं. मैप माय इंडिया में यात्रा के दौरान ट्रैफिक कंजेशन, एक्सीडेंट, रोड का प्रकार जैसे ब्रेकर, गड्ढे और यात्रा के दौरान रोड पर पड़ने वाले सभी टोल का विवरण पहले से ही उपलब्ध रहता है. टोल पर लगने वाला चार्ज भी पता चल जाता है और गाड़ी की स्पीड भी आप अपने नए नेवीगेशन में स्वयं निर्धारण कर सकते हैं जिससे सड़क पर लगे कैमरे को देखते हुए होने वाले चालान से भी बचा जा सकता है. इसमें बताया गया कि सभी नागरिकों और यात्रियों को बेहतर वॉयस नेविगेशन, ट्रैफिक और सुरक्षा के लिए फ्री और स्वदेशी मैपल्स ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए.


कार्यशाला में स्मार्ट रोड यूजर बनने के लिए किया गया प्रेरित : कार्यशाला में डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद ने कहा कि यूपी पुलिस की ओर से नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक सटीक और सुरक्षित नेविगेशन के लिए मुफ्त, स्वदेशी मैपल्स मैप्स और नेविगेशन ऐप को डाउनलोड कर उसका उपयोग करें और मैप पर यातायात और सुरक्षा से जुड़ी रिपोर्ट करें. उस पर गौतमबुद्धनगर पुलिस कार्रवाई करेगी और यातायात के प्रवाह में सुधार करेगी. ये ऐप उपयोगकर्ताओं को वर्तमान सड़क, गति सीमा, दुर्घटना संभावित क्षेत्र, तेज मोड़, स्पीड ब्रेकर, गड्ढे आदि के प्रति सचेत करके दुर्घटनाओं को कम करने का काम करेगा.


इस कार्यक्रम में हेलमेट मैन के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले राघवेंद्र कुमार ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर नागरिकों को स्मार्ट रोड यूजर बनने के लिए प्रेरित किया. मैपल्स एक स्वतंत्र, स्वदेशी ऐप है, जो कि यूपी पुलिस की प्रणालियों और प्रक्रियाओं के साथ एकीकृत है. ये पुलिस के साथ मिलकर उन्हें रीयल-टाइम ट्रैफ़िक और सुरक्षा अलर्ट देगा. उपयोगकर्ता फीडबैक भी पोस्ट कर सकते हैं और मैप्स पर यातायात, सुरक्षा और अन्य सामुदायिक मुद्दों को सचेत कर सकते हैं. मैपमायइंडिया मैपल्स एक मुफ़्त स्वदेशी ऐप है, जो अत्यधिक विस्तृत और सटीक डिजिटल मैप्स और रीयल-टाइम नेविगेशन जानकारी के साथ एकीकृत है. ऐप सार्वजनिक उपयोग के लिए सभी ट्रैफिक एडवाइजरी, नोटिफिकेशन, सुरक्षा अलर्ट को शामिल करेगा, जनता को किसी भी ट्रैफिक, सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर प्रतिक्रिया साझा करने में मदद करेगा.

मैपल्स ऐप का लाभ :-

1. मैपल्स ऐप के साथ दैनिक यातायात सलाह जैसे जुलूस, विरोध, रैलियां, वीआईपी मूवमेंट, सड़क बंद, डायवर्जन का एकीकरण,
सड़क सुरक्षा जानकारी जैसे ब्लैकस्पॉट, खतरनाक मोड़, अद्यतन गति सीमा, दुर्घटना संभावित क्षेत्र आदि का एकीकरण.
2. मैपमायइंडिया मैपल्स के ट्रैफिक इवेंट मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म के माध्यम से इन आयोजनों की पोस्टिंग.
3. मैप्स पर सरकारी सेवाओं के आस-पास का स्थान देखें.
4. आगमन के अनुमानित समय और दो चयनित स्थानों के बीच की दूरी के साथ मार्ग विकल्प देखें.
5. पीओआइ नेविगेशन की मदद से उपयोगकर्ता वांछित स्थान पर आसनी से पहुच सकते हैं.
6. मैपल्स ऐप के माध्यम से यातायात से संबंधित मुद्दों जैसे गति, पार्किंग क्षेत्र, जलभराव, सड़क की स्थिति और खतरे, ग्रिड लॉक, ट्रैफिक लाइट की विफलता, दुर्घटना आदि की रिपोर्ट करें.
7. वास्तविक समय में ट्रैफिक पुलिस को अलर्ट के रूप में भीड़भाड़, दुर्घटनाओं, दंगों जैसी घटनाओं पर गतिशील जानकारी.
आपातकालीन सेवाओं के लिए घटना स्थल/गंतव्य तक पहुंचने के लिए घटना स्थान ट्रैकिंग और सबसे तेज़ मार्ग विकल्प देख सकते हैं.
8. पूरे उत्तर प्रदेश में यातायात की स्थिति के विज़ुअलाइज़ेशन के लिए डैशबोर्ड उपलब्ध है.
9. सड़कों पर लागू गति सीमाएं ऐप पे देख सकते हैं.
10. उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के लिए निर्दिष्ट पार्किंग क्षेत्र देख सकते हैं.
11. मैपल्स ऐप के साथ एम्बुलेंस की लाइव लोकेशन शेयर की जा सकती है.

ये भी पढ़ें :-नोएडा के बहुमंजिला पैरामाउंट ईमोशंस सोसाइटी में लगी आग, बालकनी में रखा सामान जलकर हुआ राख

नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में पुलिस ने एक नई शुरुआत की. पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 के ऑडिटोरियम में स्वदेशी मैपल्स ऐप टीम (Maples App team in Noida) की ओर से इस ऐप के इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में मैपल ऐप से आम नागरिकों एवं पुलिसकर्मियों को होने वाले लाभ के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया. स्वदेशी मैपल्स ऐप टीम ने पुलिस उपायुक्त यातायात के नेतृत्व में प्रशिक्षण ले रहे पुलिसकर्मियों को विस्तार से जानकारी दी.

ये भी पढ़ें :-नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में 4 बदमाश गिरफ्तार, तीन को लगी गोली

मैपल्स ऐप से पा सकतें हैं ये जानकारी : सेक्टर- 108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में मैप माय इंडिया की टीम ने स्वदेशी मैपल्स ऐप के सम्बन्ध में डीसीपी (ट्रैफिक) गणेश प्रसाद के नेतृत्व में भाग ले रहे पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया. जिसमें टीम लीडर रोहन वर्मा के साथ, परिणिता, जितेंद्र व इनके अन्य साथियों की ओर से पुलिसकर्मियों को मैपल ऐप के उपयोग व इसके लाभ के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य टेक्नोलॉजी के युग में आप किसी शहर के लिए यात्रा करते हैं तो आप गूगल मैप का प्रयोग करते हैं. मैप माय इंडिया में यात्रा के दौरान ट्रैफिक कंजेशन, एक्सीडेंट, रोड का प्रकार जैसे ब्रेकर, गड्ढे और यात्रा के दौरान रोड पर पड़ने वाले सभी टोल का विवरण पहले से ही उपलब्ध रहता है. टोल पर लगने वाला चार्ज भी पता चल जाता है और गाड़ी की स्पीड भी आप अपने नए नेवीगेशन में स्वयं निर्धारण कर सकते हैं जिससे सड़क पर लगे कैमरे को देखते हुए होने वाले चालान से भी बचा जा सकता है. इसमें बताया गया कि सभी नागरिकों और यात्रियों को बेहतर वॉयस नेविगेशन, ट्रैफिक और सुरक्षा के लिए फ्री और स्वदेशी मैपल्स ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए.


कार्यशाला में स्मार्ट रोड यूजर बनने के लिए किया गया प्रेरित : कार्यशाला में डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद ने कहा कि यूपी पुलिस की ओर से नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक सटीक और सुरक्षित नेविगेशन के लिए मुफ्त, स्वदेशी मैपल्स मैप्स और नेविगेशन ऐप को डाउनलोड कर उसका उपयोग करें और मैप पर यातायात और सुरक्षा से जुड़ी रिपोर्ट करें. उस पर गौतमबुद्धनगर पुलिस कार्रवाई करेगी और यातायात के प्रवाह में सुधार करेगी. ये ऐप उपयोगकर्ताओं को वर्तमान सड़क, गति सीमा, दुर्घटना संभावित क्षेत्र, तेज मोड़, स्पीड ब्रेकर, गड्ढे आदि के प्रति सचेत करके दुर्घटनाओं को कम करने का काम करेगा.


इस कार्यक्रम में हेलमेट मैन के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले राघवेंद्र कुमार ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर नागरिकों को स्मार्ट रोड यूजर बनने के लिए प्रेरित किया. मैपल्स एक स्वतंत्र, स्वदेशी ऐप है, जो कि यूपी पुलिस की प्रणालियों और प्रक्रियाओं के साथ एकीकृत है. ये पुलिस के साथ मिलकर उन्हें रीयल-टाइम ट्रैफ़िक और सुरक्षा अलर्ट देगा. उपयोगकर्ता फीडबैक भी पोस्ट कर सकते हैं और मैप्स पर यातायात, सुरक्षा और अन्य सामुदायिक मुद्दों को सचेत कर सकते हैं. मैपमायइंडिया मैपल्स एक मुफ़्त स्वदेशी ऐप है, जो अत्यधिक विस्तृत और सटीक डिजिटल मैप्स और रीयल-टाइम नेविगेशन जानकारी के साथ एकीकृत है. ऐप सार्वजनिक उपयोग के लिए सभी ट्रैफिक एडवाइजरी, नोटिफिकेशन, सुरक्षा अलर्ट को शामिल करेगा, जनता को किसी भी ट्रैफिक, सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर प्रतिक्रिया साझा करने में मदद करेगा.

मैपल्स ऐप का लाभ :-

1. मैपल्स ऐप के साथ दैनिक यातायात सलाह जैसे जुलूस, विरोध, रैलियां, वीआईपी मूवमेंट, सड़क बंद, डायवर्जन का एकीकरण,
सड़क सुरक्षा जानकारी जैसे ब्लैकस्पॉट, खतरनाक मोड़, अद्यतन गति सीमा, दुर्घटना संभावित क्षेत्र आदि का एकीकरण.
2. मैपमायइंडिया मैपल्स के ट्रैफिक इवेंट मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म के माध्यम से इन आयोजनों की पोस्टिंग.
3. मैप्स पर सरकारी सेवाओं के आस-पास का स्थान देखें.
4. आगमन के अनुमानित समय और दो चयनित स्थानों के बीच की दूरी के साथ मार्ग विकल्प देखें.
5. पीओआइ नेविगेशन की मदद से उपयोगकर्ता वांछित स्थान पर आसनी से पहुच सकते हैं.
6. मैपल्स ऐप के माध्यम से यातायात से संबंधित मुद्दों जैसे गति, पार्किंग क्षेत्र, जलभराव, सड़क की स्थिति और खतरे, ग्रिड लॉक, ट्रैफिक लाइट की विफलता, दुर्घटना आदि की रिपोर्ट करें.
7. वास्तविक समय में ट्रैफिक पुलिस को अलर्ट के रूप में भीड़भाड़, दुर्घटनाओं, दंगों जैसी घटनाओं पर गतिशील जानकारी.
आपातकालीन सेवाओं के लिए घटना स्थल/गंतव्य तक पहुंचने के लिए घटना स्थान ट्रैकिंग और सबसे तेज़ मार्ग विकल्प देख सकते हैं.
8. पूरे उत्तर प्रदेश में यातायात की स्थिति के विज़ुअलाइज़ेशन के लिए डैशबोर्ड उपलब्ध है.
9. सड़कों पर लागू गति सीमाएं ऐप पे देख सकते हैं.
10. उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के लिए निर्दिष्ट पार्किंग क्षेत्र देख सकते हैं.
11. मैपल्स ऐप के साथ एम्बुलेंस की लाइव लोकेशन शेयर की जा सकती है.

ये भी पढ़ें :-नोएडा के बहुमंजिला पैरामाउंट ईमोशंस सोसाइटी में लगी आग, बालकनी में रखा सामान जलकर हुआ राख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.