नई दिल्ली: डीजल-पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिसका असर अब महंगाई पर भी पड़ता दिख रहा है. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में डीजल-पेट्रोल के बढ़ रहे कीमतों के बाद सब्जियों की कीमतों पर इसका कितना असर पड़ा है. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के बदरपुर सब्जी मंडी से सब्जी की कीमतों का जायजा लिया.
ईटीवी भारत से बात करते हुए सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि डीजल पेट्रोल के बढ़ते हुए कीमतों का असर सब्जियों के कीमतों पर पड़ रहा है, साथ ही उनका कहना है कि जब से कोरोना काल आया है तब से ही ग्राहक बाजार में कम आ रहे हैं. दरअसल महंगाई की वजह से लोगों के पास पैसे नहीं हैं जिसकी वजह से वह कम खरीदारी कर रहे हैं. वहीं उनका कहना है कि डीजल-पेट्रोल की कीमतों के बढ़ने से सब्जी की कीमतों पर असर पड़ रहा है सरकार को बढ़ती हुई कीमतों को कम करना चाहिए.
डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बीते एक हफ्ते से लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है जिसके बाद राजधानी दिल्ली में जहां पेट्रोल 100 के पार जा चुका है वहीं डीजल प्रति लीटर ₹93.7 बिक रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप