ETV Bharat / state

Make Herbal Colours at Home: घर बैठे बनाएं हर्बल रंग, आइए जानें सबसे आसान तरीका - घर बैठे बनाएं हर्बल रंग

होली पर रंगों में तो हर कोई सराबोर होना चाहता है, लेकिन केमिकल युक्त रंग आपकी होली फिकी कर सकते हैं. इसके लिए हम आपके लिए वह तरीका, जिससे आप घर बैठे हर्बल रंग तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं हर्बल रंग तैयार करने की प्रक्रिया.

method of making herbal gulaal
method of making herbal gulaal
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 3:06 PM IST

घर पर बनाएं हर्बल रंग

नई दिल्ली: होली के त्योहार में अब चंद दिन का वक्त ही बाकी है. ऐसे में अब लोग होली की तैयारियों में जुट गए हैं. त्योहार होली का हो, और रंगों की बात न की जाए ऐसा हो नहीं सकता. लेकिन मिलावटी रंगों के साइड इफेक्ट्स को लेकर अब लोग अपनी स्किन के बेहद सजग हो गए हैं. रंगों के उत्साह के बीच उनके त्वचा पर रंगों का किसी तरह का रिएक्शन न हो इसलिए अब वे हर्बल रंगों की तरफ बढ़ रहे हैं. लेकिन कई बार लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि जो रंग उन्हें हर्बल कह कर बेचे जा रहे हैं क्या वह वाकई में हर्बल हैं. लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं, जो इंटरनेट का सहारा लेकर अब घर में ही हर्बल रंग तैयार कर रहे हैं.

ऐसे ही लोगों में से एक हैं गाजियाबाद की रामप्रस्थ ग्रीन निवासी जया श्रीवास्तव जो होली के पहले घर पर ही हर्बल रंग तैयार कर रही हैं. जया का प्रयास रहता है कि हर साल में अपने और अपने परिवार के लिए हर्बल रंग तैयार करें. वे बताती हैं कि हर्बल रंगों का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इन रंगों का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता और यह आसानी से छूट भी जाते हैं. आइए जानते हैं कि हर्बल रंग कैसे तैयार किए जाते हैं.

यह भी पढ़ें-Holi 2023 Special : अगर शराब नहीं पीते हैं तो आजमाइए ये खास ड्रिंक्स, घर में बनाना भी है आसान

हर्बल रंग तैयार करने की प्रक्रिया-

  • गुलाल बनाने के लिए पहले अरारोट ले.
  • एक चम्मच अरारोट उसमें थोड़ा सा एसेंस डालें.
  • एसेंस को मिलाने के बाद उसमें दो चम्मच चुकंदर का जूस डालें.
  • अरारोट, एसेंस और चुकंदर के जूस को अच्छे से मिक्स कर लें.
  • तकरीबन आधे घंटे के लिए मिक्सचर को सूखने के लिए रख दें.
  • मिक्सचर जब सूख जाए तो उसे मिक्सर में पीस लें.
  • इसके बाद बारीक छलनी से उसे छान लें.
  • हर्बल गुलाल तैयार है.

यह भी पढ़ें-Holi 2023 Special : अबकी बार आजमाएं भांग के ये 7 आइटम, जमेगा होली का रंग

घर पर बनाएं हर्बल रंग

नई दिल्ली: होली के त्योहार में अब चंद दिन का वक्त ही बाकी है. ऐसे में अब लोग होली की तैयारियों में जुट गए हैं. त्योहार होली का हो, और रंगों की बात न की जाए ऐसा हो नहीं सकता. लेकिन मिलावटी रंगों के साइड इफेक्ट्स को लेकर अब लोग अपनी स्किन के बेहद सजग हो गए हैं. रंगों के उत्साह के बीच उनके त्वचा पर रंगों का किसी तरह का रिएक्शन न हो इसलिए अब वे हर्बल रंगों की तरफ बढ़ रहे हैं. लेकिन कई बार लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि जो रंग उन्हें हर्बल कह कर बेचे जा रहे हैं क्या वह वाकई में हर्बल हैं. लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं, जो इंटरनेट का सहारा लेकर अब घर में ही हर्बल रंग तैयार कर रहे हैं.

ऐसे ही लोगों में से एक हैं गाजियाबाद की रामप्रस्थ ग्रीन निवासी जया श्रीवास्तव जो होली के पहले घर पर ही हर्बल रंग तैयार कर रही हैं. जया का प्रयास रहता है कि हर साल में अपने और अपने परिवार के लिए हर्बल रंग तैयार करें. वे बताती हैं कि हर्बल रंगों का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इन रंगों का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता और यह आसानी से छूट भी जाते हैं. आइए जानते हैं कि हर्बल रंग कैसे तैयार किए जाते हैं.

यह भी पढ़ें-Holi 2023 Special : अगर शराब नहीं पीते हैं तो आजमाइए ये खास ड्रिंक्स, घर में बनाना भी है आसान

हर्बल रंग तैयार करने की प्रक्रिया-

  • गुलाल बनाने के लिए पहले अरारोट ले.
  • एक चम्मच अरारोट उसमें थोड़ा सा एसेंस डालें.
  • एसेंस को मिलाने के बाद उसमें दो चम्मच चुकंदर का जूस डालें.
  • अरारोट, एसेंस और चुकंदर के जूस को अच्छे से मिक्स कर लें.
  • तकरीबन आधे घंटे के लिए मिक्सचर को सूखने के लिए रख दें.
  • मिक्सचर जब सूख जाए तो उसे मिक्सर में पीस लें.
  • इसके बाद बारीक छलनी से उसे छान लें.
  • हर्बल गुलाल तैयार है.

यह भी पढ़ें-Holi 2023 Special : अबकी बार आजमाएं भांग के ये 7 आइटम, जमेगा होली का रंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.