नई दिल्ली: आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन चालू हो जाने के बाद लोगों को जाम से कुछ राहत की उम्मीद मिली थी, लेकिन रिंग रोड पर सराय काले खां के पास बन रहे बॉटलनेक के कारण लोगों को अभी भी जाम का सामना करना पड़ रहा है. आश्रम फ्लाईओवर से रिंग रोड पर उतरते ही जाम लगना शुरू हो जाता है और सराय काले खां तक लोगों को करीब आधा किलोमीटर की दूरी पार करने में आधा घंटा लग जाता है. इस जाम का प्रमुख कारण है, सराय कालेखां पर चल रहा निर्माण कार्य. इसके कारण यहां बॉटलनेक बन रहा है, जिससे जाम लगता है.
नोएडा, दक्षिणी दिल्ली और फरीदाबाद की ओर से आने वाले लोग जब बारापूला से पहले पहुंचते हैं तो यहां आश्रम फ्लाईओवर से उतरने वाला ट्रैफिक मर्ज होता है. इस कारण यहां से लेकर सराय काले खां फ्लाईओवर तक लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. वहीं, डिफेंस कॉलोनी की ओर से आने वाला यातायात भी आगे मिलकर जाम का कारण बनता है.
इस जाम से बचने के लिए यहां पर यातायात पुलिसकर्मी तैनात किए हैं. आश्रम से आकर बारापुला पर चढ़ने से पहले और सराय कालेखां फ्लाईओवर से पहले यातायात पुलिसकर्मी खड़े होकर वाहन चालकों को दिशानिर्देश देते हुए आगे बढ़ने देते हैं. इसके बावजूद लोगों को जाम से मामूली राहत ही मिल पाती है. यातायात पुलिस का कहना है कि सराय काले खां के सामने आरआरटीएस का काम चल रहा होने के कारण यहां मार्ग संकरा हो जाता है, जिससे यहां जाम लग रहा है. यह काम पूरा होने के बाद लोगों की जाम की समस्या खत्म हो जाएगी.