ETV Bharat / state

सराय कालेखां के पास रिंग रोड पर निर्माण कार्य के चलते लग रहा है भयंकर जाम - रिंग रोड पर सराय काले खां के निकट ट्रैफिक जाम

सराय काले खां पर निर्माण कार्य होने के चलते लोगों को भयंकर जाम का सामना करना पड़ता है. आश्रम फ्लाईओवर से रिंग रोड पर उतरते ही जाम लगना शुरू हो जाता है और सराय काले खां तक लोगों को करीब आधा किलोमीटर की दूरी पार करने में आधा घंटा लग जाता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 9:12 PM IST

सराय काले खां के निकट रिंग रोड पर ट्रैफिक जाम

नई दिल्ली: आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन चालू हो जाने के बाद लोगों को जाम से कुछ राहत की उम्मीद मिली थी, लेकिन रिंग रोड पर सराय काले खां के पास बन रहे बॉटलनेक के कारण लोगों को अभी भी जाम का सामना करना पड़ रहा है. आश्रम फ्लाईओवर से रिंग रोड पर उतरते ही जाम लगना शुरू हो जाता है और सराय काले खां तक लोगों को करीब आधा किलोमीटर की दूरी पार करने में आधा घंटा लग जाता है. इस जाम का प्रमुख कारण है, सराय कालेखां पर चल रहा निर्माण कार्य. इसके कारण यहां बॉटलनेक बन रहा है, जिससे जाम लगता है.

नोएडा, दक्षिणी दिल्ली और फरीदाबाद की ओर से आने वाले लोग जब बारापूला से पहले पहुंचते हैं तो यहां आश्रम फ्लाईओवर से उतरने वाला ट्रैफिक मर्ज होता है. इस कारण यहां से लेकर सराय काले खां फ्लाईओवर तक लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. वहीं, डिफेंस कॉलोनी की ओर से आने वाला यातायात भी आगे मिलकर जाम का कारण बनता है.

ये भी पढ़ेंः KVS Admission 2023: पहली क्लास में एडमिशन के लिए 27 मार्च से भरा जाएगा फॉर्म, ऐसे करें आवेदन

इस जाम से बचने के लिए यहां पर यातायात पुलिसकर्मी तैनात किए हैं. आश्रम से आकर बारापुला पर चढ़ने से पहले और सराय कालेखां फ्लाईओवर से पहले यातायात पुलिसकर्मी खड़े होकर वाहन चालकों को दिशानिर्देश देते हुए आगे बढ़ने देते हैं. इसके बावजूद लोगों को जाम से मामूली राहत ही मिल पाती है. यातायात पुलिस का कहना है कि सराय काले खां के सामने आरआरटीएस का काम चल रहा होने के कारण यहां मार्ग संकरा हो जाता है, जिससे यहां जाम लग रहा है. यह काम पूरा होने के बाद लोगों की जाम की समस्या खत्म हो जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Poster War in Delhi Politics: BJP और AAP में छिड़ी एक-दूसरे को पछाड़ने की जंग, जानें क्या कहता है नियम

सराय काले खां के निकट रिंग रोड पर ट्रैफिक जाम

नई दिल्ली: आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन चालू हो जाने के बाद लोगों को जाम से कुछ राहत की उम्मीद मिली थी, लेकिन रिंग रोड पर सराय काले खां के पास बन रहे बॉटलनेक के कारण लोगों को अभी भी जाम का सामना करना पड़ रहा है. आश्रम फ्लाईओवर से रिंग रोड पर उतरते ही जाम लगना शुरू हो जाता है और सराय काले खां तक लोगों को करीब आधा किलोमीटर की दूरी पार करने में आधा घंटा लग जाता है. इस जाम का प्रमुख कारण है, सराय कालेखां पर चल रहा निर्माण कार्य. इसके कारण यहां बॉटलनेक बन रहा है, जिससे जाम लगता है.

नोएडा, दक्षिणी दिल्ली और फरीदाबाद की ओर से आने वाले लोग जब बारापूला से पहले पहुंचते हैं तो यहां आश्रम फ्लाईओवर से उतरने वाला ट्रैफिक मर्ज होता है. इस कारण यहां से लेकर सराय काले खां फ्लाईओवर तक लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. वहीं, डिफेंस कॉलोनी की ओर से आने वाला यातायात भी आगे मिलकर जाम का कारण बनता है.

ये भी पढ़ेंः KVS Admission 2023: पहली क्लास में एडमिशन के लिए 27 मार्च से भरा जाएगा फॉर्म, ऐसे करें आवेदन

इस जाम से बचने के लिए यहां पर यातायात पुलिसकर्मी तैनात किए हैं. आश्रम से आकर बारापुला पर चढ़ने से पहले और सराय कालेखां फ्लाईओवर से पहले यातायात पुलिसकर्मी खड़े होकर वाहन चालकों को दिशानिर्देश देते हुए आगे बढ़ने देते हैं. इसके बावजूद लोगों को जाम से मामूली राहत ही मिल पाती है. यातायात पुलिस का कहना है कि सराय काले खां के सामने आरआरटीएस का काम चल रहा होने के कारण यहां मार्ग संकरा हो जाता है, जिससे यहां जाम लग रहा है. यह काम पूरा होने के बाद लोगों की जाम की समस्या खत्म हो जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Poster War in Delhi Politics: BJP और AAP में छिड़ी एक-दूसरे को पछाड़ने की जंग, जानें क्या कहता है नियम

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.