नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग जगहों पर धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस मनाया. मुख्य अतिथि मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे थीं. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन में सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे, जिन्होंने शानदार परेड निकाली. समारोह के दौरान छात्रों ने रंगारंग देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
परेड से पहले मेरठ मंडल की मंडलायुक्त ने परेड का निरीक्षण किया. पुलिस बल ने इस अवसर पर हवाई फायरिंग कर तिरंगे को सलामी दी. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि पुलिस में पिछली 6 वर्षों के दौरान अमूल चूल परिवर्तन हुए हैं. पुलिस स्टेट की एक नकारात्मक विचारधारा को त्याग कर एक वेलफेयर स्टेट की तरफ बढ़े हैं. हमारे ही साथियों के बलिदानों के फलस्वरुप शांतिपूर्ण वातावरण में हम रह रहे हैं और व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. लोगों को अपने कार्यों से दूर ना जाना पड़े इसके लिए कई पुलिस थाने और न्यायालयों की स्थापना की गई है.
सूरजपुर पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस पर शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर करीब 88 पुलिसकर्मियों को जनपद स्तर और 20 पुलिसकर्मियों को प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया जा रहा है. व्यापक सुरक्षा इंतजाम भी किए गए हैं. मौके पर गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. वहीं, ध्वजारोहण करने के बाद उन तमाम पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने पिछले एक साल में अपना उत्कृष्ट योगदान दिया है.
मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि देश में आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है. इसमें काफी सारी उपलब्धियां हम लोगों ने हासिल की हैं और कई उपलब्धियां हासिल करने की आवश्यकता है. हमारे सामने कई चुनौतियां हैं, जिनके लिए हमें तैयार रहना होगा.
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के कार्यालय पर मनाया गया गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस पर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के कार्यालय पर भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया. प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने ध्वजारोहण किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. सभी ने राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने के लिए शपथ ली.
इस दौरान सावित्री बाई फूले बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए. छात्राओं को प्राधिकरण की तरफ से पुरस्कृत भी किया गया. साथ ही प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मियों को सम्मानित भी किया गया. संचालन वरिष्ठ प्रबंधक अनिल जौहरी ने किया. इस दौरान जीएम वित्त विनोद कुमार, जीएम संपत्ति आरके देव, ग्रेटर नोएडा इंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र चौधरी समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: वीरेंद्र सचदेवा ने प्रदेश कार्यालय में किया ध्वजारोहण, देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई