नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक व्यक्ति द्वारा अपने ही दोस्त की हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने दोस्त की हत्या कर के शव को कब्रिस्तान में छुपा दिया है. जब पुलिस को शव बरामद हुआ और छानबीन की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि आरोपी ने हत्या नशे के इंजेक्शन के लिए की थी. आरोपी को शनिवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दरअसल मामला गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के पसोंडा इलाके का है. बीती 30 जनवरी को पुलिस को कब्रिस्तान में से एक लाश मिली थी, जिस पर कई तरह के चोट के निशान थे. जांच में मृतक की पहचान अकील के रूप में हुई. पुलिस ने जानकारी जुटाई और इलाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए, जिसके बाद अकील के दोस्त मोहसीन को हिरासत में लिया गया और शनिवार को पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के मुताबिक, मोहसिन और अकील दोनों दोस्त थे. दोनों अलग-अलग जगहों पर बैठकर नशे का इंजेक्शन लिया करते थे. 29 तारीख को भी दोनों कहीं से नशे वाला इंजेक्शन ले कर आए थे और कब्रिस्तान के पास बैठकर नशा कर रहे थे. इसी इंजेक्शन को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच झगड़ा हो गया और मोहसिन ने अकील की हत्या कर दी. बताया गया कि अकील और मोहसिन अपना-अपना इंजेक्शन लेकर आए थे. लेकिन अतिरिक्त नशे के लिए अकील ने मोहसीन का नशे का इंजेक्शन भी खुद को ही लगा लिया, जिसके चलते दोनों में झगड़ा हो गया.
यह भी पढ़ें-दिल्ली: अवैध संबंध के शक में पत्नी और 2 साल के बेटे की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद मोहसिन ने गुस्से में आकर अकील को जमकर पीटा और अंगोछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इससे नशे में धुत अकील की वहीं पर मौत हो गई, जिसके बाद मोहहिन उसकी लाश को कब्रिस्तान में छुपाकर फरार हो गया था. डीसीपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि आरोपी से वह अंगोछा भी बरामद कर लिया गया है, जिससे उसने अपने दोस्त की हत्या की थी.
यह भी पढ़ें-क्राइम ब्रांच पुलिस ने हत्या के दो मामले में फरार भगोड़े को किया गिरफ्तार