नई दिल्ली: ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके के बी ब्लॉक में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के द्वारा होम्योपैथी और आयुष की डिस्पेंसरी बनेगी, जिसका शिलान्यास शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सह प्रभारी अलका गुज्जर व स्थानीय निगम पार्षद राजपाल सिंह की मौजूदगी में किया गया.
फिजियोथैरेपी सुविधा पहले से है उपलब्ध
बता दें इस डिस्पेंसरी का निर्माण दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के द्वारा कराया जा रहा है. यहां पर पहले से फिजियोथैरेपी की सुविधा उपलब्ध है और अब इसमें होम्योपैथी और आयुष की डिस्पेंसरी जोड़ी जा रही है, जिससे इलाके के लोगों को इलाज कराने में सहूलियत मिलेगी.
ये भी पढे़ं : गाजियाबाद में टंकी के पानी से 2 दर्जन से अधिक लोग बीमार, पुलिस कर रही जांच