नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र के एक फैक्ट्री में शुक्रवार शाम आग लग गईं. आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर की गाड़ियां आग बुझाने के कार्य में लग गई हैं और आग पर लगभग काबू पा लिया गया है.
15 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
फायर अधिकारी ने बताया कि आग की सूचना तकरीबन साढ़े बजे फायर सर्विस को मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर की गाड़ियों ने आग बुझाने में जुटी फिलहाल आग पर लगभग काबू पा लिया गया है. अब तक 15 गाड़ियां मौके पर आई हैं जो आग बुझाने के कार्य में लगी हैं.
आग ओखला औद्योगिक क्षेत्र के फेस वन इलाके के एक कपड़े की फैक्ट्री में लगी थी. फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं अभी तक इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि लाखों के माल के नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है.