नई दिल्ली/गाजियाबाद: नेशनल हाइवे पर चलती कार में भयंकर आग लगने की घटना सामने आई है. आग लगने के बाद गाड़ी में से चिंगारी निकलने के साथ पटाखे जैसी आवाज भी आने लगी, जिसके बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत वहां पहुंची.
ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान: दरअसल गाजियाबाद और नोएडा के बीच नेशनल हाईवे 9 पर नोएडा सेक्टर 62 की तरफ से पहले इंदिरापुरम के ठीक सामने एक गाड़ी में अचानक आग लग गई. घटना के दौरान गाड़ी से आग की लपटों के साथ भयानक तरीके से चिंगारियां भी फूटने लगी. गाड़ी में मौजूद ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित कर आग पर काबू पाया. हादसा शनिवार रात हुआ. इस घटना से हाईवे के ट्रैफिक पर भी थोड़ी देर के लिए प्रभाव पड़ा मगर ट्रैफिक पुलिस ने इसे नियंत्रित किया. मौके पर गाजियाबाद और नोएडा जिले की पुलिस भी पहुंची, क्योंकि ये हिस्सा नोएडा और गाजियाबाद के बीच का हिस्सा है. गनीमत रही की आग की वजह से कोई अन्य गाड़ी हादसे का शिकार नहीं हुई.
यह भी पढ़ें-ब्रिटानिया चौक पर धू-धूकर जल उठी डीटीसी की लो-फ्लोर बस, ड्राइवर की सूझबूझ से बची लोगों की जान
गाड़ियों की मेंटनेंस समय पर जरूरी: चलती कार में आग लगने की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं. जानकर बताते हैं कि अक्सर आग लगने के पीछे का कारण, गाड़ियों में मेंटेनेंस की कमी होती है. समय पर गाड़ियों की मेंटेनेंस न होना या गलत मेकैनिक से गाड़ियों को रिपेयर कराने की वजह से ऐसे हादसे होते हैं, जिन्हें थोड़ी सी सावधानी बरतकर रोका जा सकता है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के मनसाराम में बिजली के खंभे में लगी आग, घर से बाहर निकले लोग