नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र का है, जहां एक कंपनी में भीषण आग लग गई. कंपनी के बाहर रखे सामान में अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने की सूचना फायर विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची फायर की 3 गाड़ियों ने घंटों बाद आग पर काबू पाया है.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया: वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंडस्ट्री एरिया में गुरुवार को एक कंपनी में आग लग गई. जब आग लगने की सूचना फायर विभाग को दी गई. सूचना पाकर मौके पर फायर विभाग के गाड़ी तत्काल आग बुझाने पहुंची. आग काफी भयंकर थी, जिसको बुझाने में फायर बिग्रेड को घंटों की मशक्कत करनी पड़ी. गनीमत रही कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है. हालांकि आग लगने से कंपनी में रखा हुआ लाखों का सामान जलकर राख हो गया है.
ये भी पढ़ें: ओखला इंडस्ट्रियल एरिया में अतिक्रमण में लगने वाली आग दे रही हादसे को दावत
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना: फायर ऑफिसर ने बताया कि यह कंपनी पॉलीमर से पॉलिथीन बनाने का काम करती थी. कंपनी के बाहर काफी भारी मात्रा में कच्चा सामान रखा हुआ था, जिसमें अचानक से आग लग गई. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. आग लगने के कारण कंपनी के बाहर रखा हुआ लाखों का सामान जलकर राख हो गया है. फिलहाल स्थानीय पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Fire in China: चीन के अस्पताल में आग लगने की घटना में अब तक 29 लोगों की झुलसकर मौत