नई दिल्ली: साउथ दिल्ली की साइबर सेल और मालवीय नगर थाने की पुलिस ने भगत सिंह पार्क, मालवीय नगर में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान आकाश प्रसाद के रूप में की गई है जो अपने अन्य सहयोगियों के साथ आम जनता को नौकरी देने के नाम पर ठगी करने का काम करता था.
कोचिंग के नाम किराए पर लिया था घर
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने एक लिखित बयान जारी करते हुए बताया कि आरोपी आकाश प्रसाद अन्य कार्यकारी लड़कियों के लोगों को ठगने का काम करता था. ऑफिस के मालिक से पूछताछ के दौरान यह पता चला कि कॉल सेंटर जनवरी 2021 के दूसरे सप्ताह से दो सह-सहयोगियों हर्ष और विनोद द्वारा शुरू किया गया था. घर के मालिक ने पूछताछ के दौरान बताया कि हर्ष और विनोद दोनों ने दिसंबर 2020 में उनसे संपर्क किया और उनसे एक शैक्षिक कोचिंग सेंटर चलाने के लिए किराए पर अपना बेसमेंट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था. उन्होंने कोचिंग के लिए अपने घर को किराए पर दिया था. लेकिन किरायेदारों द्वारा एजुकेशन सेंटर ना चला कर के बल्कि वहां पर अवैध तरीके से कॉल सेंटर चलाया जा रहा था और आम लोगों को ठगने का काम किया जा रहा था. साथ ही लोगों को बात करने के लिए कई लड़कियों को भी हायर कर लिया था. एयरलाइंस में नौकरी का झांसा देकर के लोगों को ठगा जा रहा था. फिलहाल एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने 2 कम्प्यूटर सिस्टम, 2 लैपटॉप, 9 मोबाइल फोन, 3 वाकी टाकी सहित कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं.
ये भी पढे़ें- नोएडा में तीन साल से फरार गैंगस्टर गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम
अब तक नौ लोगों से डेढ़ लाख की ठगी
आरोपी आकाश पहले एक प्राईवेट कम्पनी में सेल्स एक्जीक्यूटिव के रूप में काम करता था. आरोपियों द्वारा अबतक 80 लोगों को निशाना बनाया जा चुका है. इनमें से 9 लोगों से 1.50 लाख रुपए ठगी कर चुके हैं.