नई दिल्ली : एक तरफ जहां आज महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे आ रहे हैं. सभी की नजरें महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे पर टिकी हुई हैं तो वहीं दिल्ली में बीजेपी ने 2025 की तैयारी तेज कर दी है.
आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आए पूर्व मंत्री आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे कैलाश गहलोत को बीजेपी चुनाव संचालन समिति का सदस्य बनाया गया है. कैलाश गहलोत ने कल ही बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की थी. बीजेपी में शामिल होने के बाद जेपी नड्डा से कैलाश गहलोत की ये पहली मुलाकात थी.
चार दिन पहले ही कैलाश गहलोत ने बीजेपी का थामा था दामन : चार दिन पहले ही कैलाश गहलोत ने बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय में कमल का दामन थाम लिया था. कैलाश गहलोत भाजपाई हो गए हैं .कैलाश गहलोत को आज दिल्ली बीजेपी चुनाव संचालन समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है.
पिछले दिनों पार्टी ने 23 लोगों की सूची जारी की थी. चुनाव संचालन समिति में बीजेपी के कई बड़े नेताओं को जगह दी गई है वही आम आदमी पार्टी छोड़कर आए कैलाश गहलोत को इस हम समिति में जगह दी गई है. कैलाश गहलोत की प्रमुख चेहरों में आम आदमी पार्टी में गिनती होती थी.
बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कैलाश गहलोत आप सरकार पर हैं हमलावर : भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के बाद कैलाश गहलोत आम आदमी पार्टी पर हमलावर हैं. उन्होंने दो दिन पहले ही प्रदर्शन में शामिल होते हुए आम आदमी पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा था. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कैलाश गहलोत प्रचार करते हुए भी नजर आएंगे और उन्हें भाजपा अपना प्रत्याशी भी बना सकती है.
ये भी पढ़ें :