नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में गौतम बुद्ध नगर की तीनों तहसीलों दादरी, जेवर और सदर तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी (डीएम) मनीष कुमार वर्मा दादरी तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए लोगों की समस्याएं सुनी और उसका त्वरित निदान भी किया.
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिला अधिकारी से ग्राम बिसाहड़ा के ग्राम प्रधान के द्वारा खाद के गड्ढों की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की गई. ग्राम प्रधान ने बताया कि खसरा संख्या 398 पर अवैध कब्जा किया गया है. शिकायत के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर मौके पर जाकर जांच की गई. जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया. साथ ही दोषी तत्कालीन लेखपाल राजपाल को निलंबित कर दिया गया.
दादरी तहसील के बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा जिला अधिकारी को बताया गया कि शिक्षा का अधिकार (राइट टू एजुकेशन) योजना के तहत निजी विद्यालयों में गलत आय प्रमाण पत्र के आधार पर प्रवेश लिए गए हैं. बहरहाल, जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूलों में प्रवेश के लिए गलत आय प्रमाण पत्र बनाने वाले लेखपालों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.
तीनों तहसील में कुल 134 शिकायतें: गौतम बुद्ध नगर की तीनों तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. तीनों तहसील में कुल 134 शिकायतें की गई, जिनमें 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया. दादरी तहसील में कुल 78 शिकायतें दर्ज हुई, जिसमें से 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया. वहीं सदर तहसील में कुल 6 शिकायतें दर्ज हुई. जबकि जेवर तहसील में कुल 50 शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया. अन्य समस्याओं का भी जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Molesting Case: महिला IAS अधिकारी से छेड़छाड़ करने वाला IRS गिरफ्तार, कोर्ट से मिली जमानत