नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं जिसको देखते हुए शारीरिक क्षमता बढ़ाने के कई कदम लोग उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस कोरोना महामारी से लड़ने के लिए और खुद को सक्षम बनाने के लिए कई कदम उठा रहे हैं. इस कड़ी में दिल्ली पुलिस योग का भी सहारा ले रही है. वहीं ओखला थाने के पुलिसकर्मी प्रतिदिन योग करते दिखाई दे रहे हैं.
ओखला थाने में प्रतिदिन सुबह पुलिसकर्मी योग करते हैं ताकि कोरोना महामारी के दौरान शरीर को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखा जा सके. आपको बता दें कि कोरोना संकट के दौरान दिल्ली पुलिस कर्मियों का रोल अहम है जिसको वो बखूबी निभा रहे हैं. वहीं इस दौरान उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना जरूरी है. इसी के लिए दिल्ली पुलिस कई कदम उठा रही है और इसी कड़ी में साउथ ईस्ट जिले के ओखला थाने के पुलिस कर्मियों के द्वारा रोज थाने में योग किया जाता है और उसके बाद पुलिसकर्मी अपने अपने ड्यूटी में लगते हैं.