ETV Bharat / state

11 माह के बच्चे की किडनैपिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बच्चा सकुशल बरामद किया

Delhi Kidnapping Case: दिल्ली पुलिस ने 11 माह के बच्चों के अपहरण मामले को सुलझाते हुए आरोपी नवीन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बुधवार शाम को बच्चे को किडनैप किया था.

11 माह के बच्चे के अपहरण मामले में आरोपी गिरफ्तार
11 माह के बच्चे के अपहरण मामले में आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 18, 2024, 8:53 PM IST

नई दिल्ली: 11 साल के बच्चे की किडनैपिंग मामले को सुलझाते हुए दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार शाम जब अपहृत बच्चे की बहन उसको घूमा रही थी उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार आरोपी बच्चे को लेकर फरार हो गया. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना के बाद पुलिस की कई टीम बच्चे को बरामद करने में लगी थी. इसी बीच गुरुवार को आरोपी की पत्नी बच्चे को लेकर थाने पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान नवीन मिश्रा के रूप में हुई है.

डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि पुलिस को 11 माह के बच्चे के किडनैपिंग के संबंध में सूचना मिली थी. बच्चे की मां ब्यूटी पार्लर चलाती है. वह बुधवार शाम को अपनी बेटी और बेटे के साथ अपनी ब्यूटी पार्लर के दुकान में थी. तभी 11 माह का उसका बेटा रोने लगा तो अपनी बेटी से उसको बाहर घूमने के लिए बोली. जब बेटी बच्चे को बाहर लेकर गई तो इस दौरान बेटे को एक बाइक सवार लेकर फरार हो गया.

इसके बाद पुलिस टीम एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुटी. जांच के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध मोटरसाइकिल के बारे में पता चला, जो जैतपुर के रहने वाली कंचन मिश्रा के नाम पर रजिस्टर था. इस बीच गुरुवार सुबह 10:40 बजे कंचन मिश्रा अपरहित बच्चों को लेकर थाने पहुंची. उसके बाद पुलिस ने उसके पति नवीन मिश्रा को उसके घर से हिरासत में लिया. जब उसे पूछताछ की गई तो उसने बच्चे को किडनैप करने की बात कबूल कर ली.

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बुधवार शाम 8:30 बजे जैतपुर थाना क्षेत्र के सौरभ विहार इलाके के नाला रोड से जा रहा था. इस दौरान उसने रोते हुए बच्चे को दिखा. फिर वहां से बच्चे को किडनैप कर अपने घर ले गया. लेकिन, अगले दिन उसकी पत्नी बच्चे को लेकर खुद थाने पहुंच गई.

नई दिल्ली: 11 साल के बच्चे की किडनैपिंग मामले को सुलझाते हुए दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार शाम जब अपहृत बच्चे की बहन उसको घूमा रही थी उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार आरोपी बच्चे को लेकर फरार हो गया. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना के बाद पुलिस की कई टीम बच्चे को बरामद करने में लगी थी. इसी बीच गुरुवार को आरोपी की पत्नी बच्चे को लेकर थाने पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान नवीन मिश्रा के रूप में हुई है.

डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि पुलिस को 11 माह के बच्चे के किडनैपिंग के संबंध में सूचना मिली थी. बच्चे की मां ब्यूटी पार्लर चलाती है. वह बुधवार शाम को अपनी बेटी और बेटे के साथ अपनी ब्यूटी पार्लर के दुकान में थी. तभी 11 माह का उसका बेटा रोने लगा तो अपनी बेटी से उसको बाहर घूमने के लिए बोली. जब बेटी बच्चे को बाहर लेकर गई तो इस दौरान बेटे को एक बाइक सवार लेकर फरार हो गया.

इसके बाद पुलिस टीम एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुटी. जांच के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध मोटरसाइकिल के बारे में पता चला, जो जैतपुर के रहने वाली कंचन मिश्रा के नाम पर रजिस्टर था. इस बीच गुरुवार सुबह 10:40 बजे कंचन मिश्रा अपरहित बच्चों को लेकर थाने पहुंची. उसके बाद पुलिस ने उसके पति नवीन मिश्रा को उसके घर से हिरासत में लिया. जब उसे पूछताछ की गई तो उसने बच्चे को किडनैप करने की बात कबूल कर ली.

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बुधवार शाम 8:30 बजे जैतपुर थाना क्षेत्र के सौरभ विहार इलाके के नाला रोड से जा रहा था. इस दौरान उसने रोते हुए बच्चे को दिखा. फिर वहां से बच्चे को किडनैप कर अपने घर ले गया. लेकिन, अगले दिन उसकी पत्नी बच्चे को लेकर खुद थाने पहुंच गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.