नई दिल्ली: द्वारका जिले के बिंदापुर पुलिस ने में मामूली बात पर दो भाइयों पर जानलेवा हमला करने वाले तीन बदमाशों को सोमवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया है. इनकी पहचान पीयूष शर्मा उर्फ काकू संदीप शर्मा उर्फ मोनू और शिवनारायण उर्फ रवि के रूप में हुई है. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है.
इलाज के दौरान सूरज प्रकाश की हुई मृत्यु
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार रविवार शाम को इन तीनों बदमाशों ने मिलकर सूरज प्रकाश और चंद्र प्रकाश नाम के दो भाइयों पर जानलेवा हमला किया था. जिसमें सूरज प्रकाश की इलाज के दौरान सोमवार तड़के मृत्यु हो गई थी.
ये भी पढे़ं:-बिंदापुर पुलिस ने लूटपाट के आरोपी को पकड़ा, 2 लोगों से मारपीट कर की थी लूट
चाकू घोंप कर सूरज प्रकाश पर किए कई वार
जानकारी के मुताबिक जब आरोपी काकू सड़क से मोटरसाइकिल से स्पीड में जा रहा था तो इस पर चंद्र प्रकाश ने ढंग से चलाने की नसीहत देकर उसे टोक दिया था. जिस पर काकू गुस्से में आ गया था और उसने चंद्रप्रकाश के साथ हाथा-पाई करनी शुरू कर दी थी.
इसी बीच चंद्रप्रकाश किसी तरह अपने आपको वहां से बचाकर भागने में कामयाब हो गया. लेकिन काकू ने चंद्र प्रकाश के बड़े भाई सूरज प्रकाश को पकड़ लिया और अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू घोंप कर उस पर कई वार किए, जिसने इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया.
ये भी पढे़ं:-बिंदापुर पुलिस ने सेंधमार को रंगे हाथों दबोचा
पुलिस के अनुसार आरोपी काकू पहले भी छीना झपटी, और लोगों के बीच अपना खौफ पैदा करने के लिए कई बार लोगों के साथ मारपीट भी कर चुका है.