नई दिल्ली: नशा तस्करी पर नकेल कसने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके से दक्षिण पूर्वी जिले की नारकोटिक्स की टीम ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 268 ग्राम स्मैक और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है, जिसकी किमत 3 लाख 30 हजार रुपये बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपी की पहचान अविनाश तिवारी के रूप में हुई है, जो जैतपुर का रहने वाला है.
वहीं, इस मामले में दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि, शनिवार को जिले के नारकोटिक्स स्क्वायड के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह डागर के नेतृत्व में पुलिस को सूचना मिली कि एक नशा तस्कर इमरान नाम के व्यक्ति को कुछ नशीला पदार्थ बेचने के लिए गोविंदपुरी इलाके में आ रहा है. पुलिस ने तत्काल कालिंदी कुंज पुश्ता रोड के पास जाल बिछाया, थोड़ी देर बाद पुलिस को प्रधान गार्डन की ओर से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार आता दिखाई दिया. पुलिस ने उसे पकड़कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 268 ग्राम स्मैक और मोटरसाइकिल बरामद किया गया, जिसके बाद कालिंदी कुंज थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह जैतपुर इलाके के एक नशा तस्कर संजीव से प्रभावित था और आरोपी अपने जीवन यापन के लिए पर्याप्त कमाई नहीं कर पाता था, जिसके वजह से वो नशा तस्करी के काम में लग गया. आरोपी ग्रेजुएशन में पढ़ रहा है. इसके ऊपर पहले से एक मामला दर्ज है.
बता दें कि शनिवार को ही वेस्ट जिले की नारकोटिक्स स्क्वाड टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 22 किलो ड्र्ग बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें: Drug Peddlers Arrested:दिल्ली में नारकोटिक्स स्क्वाड के हत्थे चढ़ा ड्रग पेडलर, 22 किलो ड्रग्स बरामद